मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सरकारी सहायता
सांसद नवनीत राणा के प्रयास रंग लाये
अमरावती/दि.11- मेलघाट में दूषित पानी पीने की वजह से मौत का शिकार हुए आदिवासियों के परिजनोें को तुरंत 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की गई थी. जिसे सीएम एकनाथ शिंदे ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सहायता देने का निर्णय लिया. जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार सांसद नवनीत राणा ने जिलाधीश कार्यालय के मार्फत 20 लाख रूपयों का चेक चिखलदरा के प्रभारी तहसीलदार राजगडे के सुपुर्द किया. जिसके चलते अब चिखलदरा तहसील कार्यालय द्वारा दूषित पानी पीने की वजह से मौत का शिकार हुए गंगाराम नंदराम धिकार, सविता सहदेव अखंडे, मोनिया रंगीसा उईके तथा सूखलाल मोतीराम जामुनकर इन चारों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सरकारी आर्थिक सानुग्रह सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि, इस दुर्भाग्यजनक घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सांसद नवनीत राणा ने तुरंत ही पाचडोंगरी, कोयलारी, चुर्णी व काटकुंभ परिसर का दौरा करते हुए वहां के हालात का प्रत्यक्ष जायजा लिया. साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे व डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस से संपर्क करते हुए उन्हें इस क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया एवं मृतकों के परिजनोें हेतु सहायता राशि दिये जाने की मांग की. जिसे राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए 20 लाख रूपये दिये जाने को मंजूरी दी गई है. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के मेलघाट संपर्क प्रमुख उपेन बछले, चिखलदरा तहसील अध्यक्ष राजेश वर्मा, विनोद जायलवाल, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोने, अजय बोबडे, राहुल काले व अनिल शेलके आदि भी उपस्थित थे.