अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पटोरकर परिवार को सरकारी सहायता

विधायक पटेल के हस्ते धनादेश

धारणी/दि.1- काकरमल के सोहनलाल लालमन पटोरकर (48) के परिजनों, वारिस पत्नी गीता पटोरकर को आज राजस्व दिन उपलक्ष्य तहसील कार्यालय में विधायक राजकुमार पटेल ने राज्य सरकार की ओर से अनुदान राशि का धनादेश सौंपा. इस समय एसडीओ और कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को विधायक पटेल ने राजस्व दिन की शुभकामनाएं भी दी. उल्लेखनीय है कि सोहनलाल पटोरकर ने पिछले वर्ष 17 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए विधायक पटेल ने सतत प्रयास किए. जिसके कारण आज शासन का धनादेश प्राप्त हुआ और वह स्वयं विधायक ने पटोरकर परिवार के सुपुर्द किया.

Back to top button