अमरावती

रक्त जांच कर किया सरकार का निषेध

एनएचएम कर्मचारियों की हडताल अब भी जारी

अमरावती/दि.4– 25 अक्टुबर से जारी राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान कंत्राटी अधिकारी कर्मचारी समायोजन कृती समिती की ओर से एनएचएम स्वास्थ अधिकारियों व कर्मचारियों व्दारा आंदोलन जिला परिषद के सामने अभी भी जारी है. हडताल के 11वें दिन हडतालियों ने लगभग 800 लोगों की रक्त गट व ब्लड प्रेसर, ब्लड गट व शुगर जांच कर अपना निषेध जताया.

ठेका पध्दती से काम कर रहे एनएचएम कर्मचारियो व्दारा सभी ठेका कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग को लेकर शनिवार को जिला परिषद के सामने सैकडो कर्मचारियों व्दारा हडतालियों व आसपास तथा कोर्ट परिसर में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों, वकीलों आदि का रक्त गट जांच, ब्लड प्रेशर शुगर की जांच की गयी. आंदोलन के व्दारा 350 लोगों की ब्लड गट जांच, 450 लोगों की शुगर जांच ऐसे 800 लोगों की जांच कर निषेध जताया गया. आंदोलनकारियों के अनुसार सोमवार को आंदोलन मंडप में रक्तदान व बुट पॉलिश आंदोलन कर सरकार के सामने अपनी मांगे रखी जाएगी.शनिवार को हुए आंदोलन में सैकडो एनएचएम अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button