अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्जी दस्तावेज दिखा सरकारी कर्मचारी दम्पत्ती ने लगाया लाखों का चूना

घर कर्ज के नाम पर बैंक से लिए 30 लाख रुपये

अमरावती/दि.18– एक प्रशासकीय कर्मचारी दंपत्ती ने घर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वह घर कर्ज पर रखकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कॉटन मार्केट चौक समीप कृषी विभाग शाखा को 30 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं तो इसके पूर्व भी उस दंपत्ती ने अभियंता को-ऑप बैंक को भी कुछ इसी प्रकार का चूना लगाया था. दीपक नारायण ढोरे(नवसारी) और एक महिला के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के चलते मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार दीपक ढोरे ने नवसारी स्थित सर्वे क्रमांक 33 व 34 के प्लाट क्रमांक पर घर बना लिय. 31 जुलाई 2020 को एसबीआई के कॉटन मार्केट स्थित कृषी शाखा से 30 लाख रुपये का कर्ज भी प्राप्त कर लिया.कर्ज लेने से पूर्व स्टैम्प पेपर पर बाकायदा शपथपत्र भी लिखकर दे दिया. बैंक ने कर्ज देने के लिए कागजात मांगने पर ढोरे ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 30 लाख का कर्ज उठाने के बाद 2 साल केबाद कर्ज का भुगतान करना बंद कर दिया. एसबीआई कैम्प शाखा के क्षेत्रिय प्रबंधक संजोग अरुण कुमार भागवतकर ने इस मामले की जांच पडताल करने के बाद दीपक ढोरे ने इससे पहले भी अभियंता को-ऑप. बैंक को चूना लगाने की बात सामने आई. जिसके अनुसार उनके घर के कागजात की जांच पडताल करने के बाद सौंपे गए दस्तावेज फर्जी होने का चौकाने वाला मामला बैंक के प्रबंधक संजोग अरुण कुमार के सामने आया. तुरंत ही कोतवाली पुलिस में जाकर बैंक की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी.जहां पुलिस ने दीपक ढोरे के अलावा एक महिला के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर कार्रवाई आरं कर दी है.

Related Articles

Back to top button