अमरावती/दि.23– राज्य के सरकारी, अर्धसरकारी व निजी आस्थापनाओं में कार्यरत कर्मचारियों को 8 घंटे से अधिक काम कराया जा रहा है. जिस पर कर्मचारियों से 8 घंटे से अधिक काम नहीं कराने की मांग ओबीसी महासंघ द्बारा जिलाधीश को सौंपे गये निवेदन में की गई.
काम के घंटे बढने पर वेतन भी उसी तुलना में बढना जरुरी है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन वृद्धि व भत्ते नहीं मिलते. भारतीय संविधान का पालन कर सभी कर्मचारियों के लिए काम के 8 घंटे ही निर्धारित रखकर अतिरिक्त काम के लिए कर्मचारियों पर सक्ति की जाती है. जिस पर नकेल कसने की मांग भी निवेदन में की गई. यदि संबंधित विषय पर सरकार ने त्वरित ध्यान नहीं दिया, तो ओबीसी महासभा द्बारा राज्य सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. निवेदन देते वक्त ओबीसी सभा के प्रवीण गाढवे समेत असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.