नए साल में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
साप्ताहिक अवकाश से लगकर रहेगी कुछ त्यौहारों की छुट्टियां
अमरावती/ दि.4 – नए साल में सरकारी व अर्धसरकारी महकमों के कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर बल्ले-बल्ले रहेगी. पर्व व त्यौहारों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार व्दारा घोषित छुट्टियों के साथ ही स्थानीक स्तर पर घोषित कुछ छुट्टियां साप्ताहिक अवकाशों के साथ जुडकर पडने वाली है. ऐसे में घुमने-फिरने के शौकीन कर्मचारियों के लिए इस बार पर्यटन की प्लानिंग करने हेतु कई मौके उपलब्ध रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि, घर अथवा ऑफिस में नए साल का कैलेंडर लाते ही लोगबाग सबसे पहले यह देखते है कि, किस महिने में कौनसी व कितनी छुट्टियां पड रही है. साथ ही एक के साथ लगकर दूसरी व तीसरी छुट्टी वाले दिन दिखाई देते ही लोगोें की खुशी बढ जाती है. ऐसे में इस वर्ष छुट्टी के शौकिन लोगों के लिए खुश होने के अनेकों अवसर आयेंगे.
ऐसी रहेगी छुट्टियां
26 जनवरी गुरुवार, 15 अगस्त मंगलवार, रविवार से जुडकर रहने वाली छुट्टियां 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 2 अक्तूबर गांधी जयंती, 27 नवंबर गुरुनानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस, मार्च व अप्रैल माह की छुट्टियां धुलिवंदन, रामनवमी, महाविर जयंती, गुडफ्रायडे, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती, रमजान ईद, सितंबर माह में जेष्ठा गौरी व नवंबर माह में दिवाली.