कल एक घंटा सरकारी कर्मचारी रहेंगे अपने कार्यालय से बाहर
कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन ने किया है वॉक आउट आंदोलन का ऐलान
अमरावती/दि.15 – केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का निषेध करने हेतु कल शुक्रवार 16 फरवरी को देशव्यापी हडताल का अवाहन किया गया है. जिसका समर्थन करते हुए राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन द्वारा शुक्रवार को एक घंटे के वॉक आउट आंदोलन की घोषणा की गई है. जिसके चलते कल दोपहर 1 से 2 बजे के दौरान सभी सरकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय से बाहर आकर निषेध प्रदर्शन करेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मध्यवर्ती कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष एच. बी. घोम व महासचिव डी. एस. पवार ने बताया कि, सरकार की नीतियां कर्मचारी व कामगारों के खिलाफ है. इस समय देश में बढती महंगाई व निजीकरण जैसे कई मुद्दे रहने के बावजूद केंद्र सरकार इन मामलों को लेकर टाइमपास कर रही है. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने में भी केंद्र सरकार द्वारा टालमटोल की जा रही है. इन सब बातों के साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने, अनुकंपाधारकों को बिना शर्त नियुक्ति देने, पिछडा वर्गीय कर्मचारियों को पदोन्नति देने जैसी मांगों को लेकर 16 फरवरी को देशव्यापी हडताल का आवाहन किया गया है. जिसे समर्थन देने हेतु जिलाधीश व सभी तहसील कार्यालयों सहित सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी कल दोपहर 1 से 2 बजे के दौरान अपने-अपने कार्यालयों के बाहर आकर निषेध प्रदर्शन करेंगे. इस जानकारी के साथ ही डी. एस. पवार, एच. बी. घोम, विजय सावरकर, अशोक हजारे, श्रीकृष्ण तायडे, वर्षा पागोटे, एस. डी. कपाले व शिरके आदि पदाधिकारियों ने सभी सरकारी कर्मचारियों से इस वॉक आउट आंदोलन में हिस्सा लेने का आवाहन किया है.