अमरावतीमुख्य समाचार

होटल व्यवसाय को रात 11 बजे तक अनुमति देने सरकार अनुकूल

राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने की डेप्युटी सीएम अजीत पवार से चर्चा

* विधायक सुलभा खोडके ने भी सीएम ठाकरे व डेप्युटी सीएम पवार को लिखा पत्र

अमरावती/दि.11- जिले में कोविड संक्रमण का असर कम होने के चलते कोविड प्रतिबंधात्मक नियमोें को काफी हद तक शिथिल किया गया है और सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह में सातों दिन रात 8 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है. किंतु जिले के सभी होटल, बार, रेस्टॉरेंट व भोजनालयों को राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से शुक्रवार के दौरान दोपहर 4 बजे तक खुले रहने और शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहने हेतु निर्देशित किया गया है. इसे इन व्यवसायियों के लिए अन्यायकारक फैसला बताते हुए होटल, बार व रेस्टॉरेंट को सप्ताह में सातों दिन रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाये. इस आशय का पत्र स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को एक पत्र लिखा है. इसके मद्देनजर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान मंडल समन्वयक संजय खोडके ने बुधवार 11 अगस्त को मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए उनसे इस संदर्भ में चर्चा की. जिसके बाद संजय खोडके ने बताया कि, होटल, बार व रेस्टॉरेंट को रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति देने के संदर्भ में सरकार पूरी तरह से अनुकूल है.
बता दें कि, विगत दिनों राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना को खुद पर अन्यायकारक बताते हुए अमरावती डिस्ट्रीक्ट परमिट रूम एसो. तथा अमरावती रेस्टॉरेंट एन्ड लॉजींग एसो. के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक सुलभा खोडके से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें बताया गया था कि होटल, बार व रेस्टॉरेंट व्यवसायी कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते विगत डेढ वर्ष से पूरी तरह खाली बैठे है और उन्हें बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है. वहीं अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान भी उन्हें कोई विशेष छूट अथवा राहत नहीं दी गई है. जबकि अन्य सभी व्यवसायों को लॉकडाउन में बडे पैमाने पर शिथिलता दी गई है. अत: सरकार द्वारा बार, होटल, रेस्टॉरेंट व भोजनालय व्यवसायियों को भी अनलॉक के तहत छूट दी जाये.
होटल व रेस्टॉरेंट व्यवसायियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक सुलभा खोडके ने तुरंत ही मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे तथा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को एक पत्र लिखा. जिसके पश्चात राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने इस बारे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए चर्चा की. जिसमें डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने होटल, बार व रेस्टॉरेंट के खुलने का समय बढाने को लेकर अनुकूलता दर्शाई.

Back to top button