कोविड काल में अनाथ हुए तीन बच्चों का सरकार ने दी राहत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – कोविड संक्रमण के चलते जिले में तीन बच्चे ऐसे है, जिनके माता-पिता की इस बीमारी की वजह से मौत हो गयी. सरकार द्वारा ऐसे बच्चों का पालकत्व स्वीकारने के साथ ही उन बच्चों के नाम पर पांच-पांच लाख रूपयों का फिक्स डिपॉझिट किया जायेगा. सरकार की ओर से दिये गये हस आधार के चलते इन बच्चों का पुनर्वसन होगा. ऐसी जानकारी राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दी गई है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, इन बच्चों का पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी लेने हेतु यदि उनका कोई भी रिश्तेदार सामने नहीं आता है, तो इन बच्चों को सरकारी बाल संगोपन गृह में दाखिल किया जायेगा. वहीं यदि इन बच्चों के परिवार का कोई सदस्य अथवा रिश्तेदार इन बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार होता है, तो उन्हें बाल संगोपन योजना के तहत प्रतिमाह 1 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे.