सरकार गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंंट की शानदार शुरुआत
विधायक सुलभा खोडके के हाथों हॉकी स्पर्धा का उद्घाटन
अमरावती/दि.15- सरकार गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट कमेटी अमरावती की ओर से स्थानीय एकेडेमिक ग्राऊंड में सरकार गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 20 दिसंबर तक किया गया है. इस स्पर्धा का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथों होते ही ताज क्लब अमरावती विरुद्ध शकील इलेवन (राजनांदगांव) के बीच पहला मुकाबला हुआ. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता तथा विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके, उर्दू एजु. असो. के अध्यक्ष जनाब सैयद आसिफ हुसैन, सरकार गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट कमिटी अमरावती के अध्यक्ष शेख हमीद शद्दा, दै. अमरावती मंडल के संपादक राजेश अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफभाई तवक्कल, शालिमार ग्रुप के अध्यक्ष नौशाद अहमद, कांग्रेस प्रदेश सचिव अल्पसंख्यांक विभाग मोहम्मद नासिर खान, राष्ट्रवादी अल्पसंख्यंक प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रफिक भाई, राष्ट्रवादी ब्लॉक अध्यक्ष प्रा. सना उल्लाह खान, टूर्नामेंट सेक्रेटरी अफसर बेग, सना खान ठेकेदार, कॅमुद्दीन पठान आदि उपस्थित थे.
शहर में हॉकी खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने एकेडेमिक ग्राऊंड के विकास हेतु महत्वपूर्ण सहयोग किये जाने निमित्त आयोजकों की ओर से उनका कृतज्ञतापूर्वक सत्कार किया गया. वहीं मंच पर उपस्थित अतिथियों का भी आयोजकों की ओर से यथोचित सत्कार किया गया. दरमियान विधायक खोडके ने खिलाड़ियों के साथ हस्तांदोलन कर उन्हें खेल के लिए शुभकामनाएं दी. इस समय राकां नेता संजय खोडके ने भी हॉकी खिलाड़ियों के प्रति गौरवोद्गार व्यक्त किये.
आठ दिनों तक जारी इस स्पर्धा में 24 टीम सहभागी हुई है. स्पर्धा का अंतिम मुकाबला 20 दिसंबर को होगा. विजयी टीम को 1 लाख रुपए प्रथम क्रमांक का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं द्वितीय पुरस्कार 61 हजार व तृतीय पुरस्कार 25 हजार तथा 11 हजार रुपए चौथे क्रमांक का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही वयक्तिक पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा. यह जानकारी टूर्नामेंट सेक्रेटरी अफसर बेग ने दी. इस अवसर पर हबीबभाई ठेकेदार, नदिमामुल्ला, मुख्तार भाई, वहिद शाह, गाजी जहरोश, हाजी अख्तर, साबिरभाई पहेलवान, मोईन खान, बबलू अंपायर, फारुकभाई मंडपवाले, सयद साबीर, सनी पठान, अबरारभाई गेरंटर, अबरार मोहम्मद साबीर, अब्दुल नईम चुड़ीवाले, सादिक रजा, सादिकभाई आयडिया, अजमद पहेलवान, राजूभाई पहेलवान, अयान हुसेन खान, जमील सर, निसार मन्सूरी, सरकार ग्रुप के मोहम्मद आरीफ, मो. कासीम, शेख जावेद, तौफिक खान, मो. नदीमबाबू, शेख असलम, शेख रफिक आदि सहित हॉकी टीम के खिलाड़ी व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.