अमरावतीमुख्य समाचार

सरकार गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का हुआ शानदार उद्घाटन

विधायक सुलभा खोडके व राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हाथों हुआ शुभारंभ

* स्पर्धा में देश के विभिन्न इलाकों की टीमें सहभागी
* टॉप-4 टीमों पर होगी इनामों की बारिश
* पहला मैच ताज स्पोर्ट्स व राजनांदगांव की टीमों के बीच
* आयोजन स्थल पर हॉकी प्रेमियों का जबर्दस्त उत्साह
अमरावती/दि.13 – स्थानीय चांदनी चौक स्थित एकेडमिक मैदान पर ताज इंडिया हॉकी क्लब द्बारा आयोजित 8 दिवसीय ऑल इंडिया लेवल हॉकी टूर्नामेंट का आज दोपहर बडे हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया. सरकार गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के नाम से आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हाथों हुआ. इस अवसर पर उर्दू एज्यूकेशन एसो. के अध्यक्ष आसिफ हुसैन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल सहित नौशाद भाई शालिमार, सनाउल्ला सर, मिर्झा अफसर बेग, पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, सना ठेकेदार, नसीम खान (पप्पू) व नदीमउल्ला सर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. साथ ही उद्घाटन अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से इस स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु पहुंची हॉकी टीमों के खिलाडी व अधिकारियों सहित हॉकी प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.
आज उद्घाटन अवसर पर एकाडमिक ग्राउंड पर अमरावती के ताज स्पोर्ट्स की टीम के साथ छत्तीसगढ के राजनांदगांव से आई हॉकी टीम के बीच पहला मैच खेला गया. जो अपने आप में काफी रोमांचक रहा. बता दें कि, आज से शुरु होकर अगले 8 दिनों तक चलने वाली इस हॉकी टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 14 से 15 टीमों के खिलाडी हिस्सा ले रहे है और सभी टीमों के बीच पहले क्वालीफाईंग मैच होंगे. जिसके बाद क्वॉर्टर फाईनल, सेमिफाईनल व फाईनल मैच होगा. यह टूर्नामेेंट सभी आयु वर्ग के लिए खुली है और इसमें 4 सर्वोत्कृष्ट टीमों के लिए बेहद आकर्षक इनाम रखे गए है. जिसके तहत विजेता टीम को उर्दू एज्यूकेशन एसो. के अध्यक्ष सैयद आसिफ हुसैन की ओर से 1 लाख रुपए, उपविजेता टीम को दै. अमरावती मंडल के प्रबंधक संचालक राजेश अग्रवाल की ओर से 61 हजार रुपए, द्बितीय उपविजेता टीम को प्रदेश के कांग्रेस सचिव आसिफ तवक्कल की ओर से 25 हजार रुपए तथा तृतीय उपविजेता टीम को टूर्नामेंट कमिटी की ओर से 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
इस ऑल इंडिया लेवल टूर्नामेंट के आयोजन हेतु टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष शेख हमीद शद्दा, सचिव मिर्झा अफसर बेग सहित मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद आसिफ, शेख जावेद, यूनूस खान उर्फ छोटे, तौसिफ खान तथा नदीम बाबू आदि द्बारा आयोजन से जुडी विभिनन जिम्मेदारियों को संभाला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में बहारगांव से आने वाले खिलाडियों के आने-जाने एवं उनके भोजन व निवास के सारी व्यवस्था आयोजकों द्बारा की जा रही है. साथ ही आयोजन स्थल पर हॉकी ग्राउंड के चारों ओर दर्शकों के बैठने की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है. ताकि वे यहां बैठकर हॉकी के खेल का लुत्फ ले सके.

 

Related Articles

Back to top button