धारणी/ दि. 5- धारणी तहसील के रेहट्या गांव में सरकारी राशन की दुकान से आदिवासियों को काफी कम गेहूं,चावल दिया जाता है. उनके हिस्से में डंडी मारकर सरकारी अनाज की तस्करी की जाती है. बढती यह शिकायतों के बीच कल गुरूवार के दिन सुसर्दा बाजार में 4 कट्टे सरकारी चावल पकडा. इससे धारणी तहसील में खलबली मच गई. फिर से चावल तस्करी का मामला उजागर हुआ है. मेलघाट के आदिवासियों के अधिकार का चावल बाजार में बेचे जाने की बात उजागर हुई है.
धारणी से 40 किलोमीटर दूर रेहट्या गांव में सरकारी राशन दुकान का 4 कट्टे चावल ग्रामवासियों ने नांदुर फाटे पर सुसर्दा बाजार से ले जाते समय पकडा. इससे सरकारी अनाज की तस्करी का भांडाफोड हुआ. गांववासी राधेश्याम कासदेकर के अनुसार सरकारी राशन दुकानदार गांव में गैरहाजिर राशनकार्ड धारको के हिस्से का अनाज बाजार में बेच देता है. जिस हिसाब से मिला कोटे का अनाज राशनकार्ड धारको को वितरित नहीं किया जाता. उस सरकारी अनाज की बाजार में तस्करी की जाती है, ऐसा आरोप आदिवासियों द्बारा लगाते हुए अनाज आपूर्ति विभाग के धारणी तहसील अधिकारी से तत्काल कडी कार्रवाई करने की मांग की गई है.