अमरावती

शासकीय अनाज घोटाले की कडी जांच की जाए

कांग्रेस के अब्दुल रफीक की मांग

अमरावती/दि.24 – शहर की राशन दुकानों में सरकारी अनाज का घोटाला किया जा रहा है. इसकी कडी जांच की जाए ऐसी मांग कांग्रेस के अब्दुल रफीक ने जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी से की. अब्दुल रफीक ने इस आशय का निवेदन जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में ई-लायसंसधारी राशन दुकान है. जिनमें से कई राशन दुकानों को लाभार्थियो के लिए हर माह अनाज उपलब्ध किया जाता है. लेकिन कुछ दुकानदार गरीबों के राशन की कालाबाजारी करते है और निजी दुकानदारों को अनाज बेचकर लाखो रुपए कमाते है. जिससें गरीब जरुरतमंद लाभार्थी राशन के अनाज से वंचित रह जाते है. इन घोटालेबाजों पर तत्काल कार्रवाई करे और संपूर्ण मामले की जांच करें ऐसा निवेदन में कहा गया.

दुकानदारों की अधिकारियों से सांठ-गांठ

शहर में राशन दुकानदारों द्बारा अनाज की कालाबाजारी किए जाने पर कांगे्रस के अब्दुल रफीक ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की सांठ-गांठ से अनाज की कालाबाजारी शहर मे की जा रही है. अधिकारियों और निरीक्षकों को हजारों रुपए का हफ्ता दुकानदारों द्बारा दिया जाता है ऐसा आरोप अब्दुल रफीक ने आपूर्ति विभाग पर लगाया.

Related Articles

Back to top button