* माना के त्रिमूर्ति नगर में पकडा
मुर्तिजापुर/ दि.25– तहसील के माना स्थित त्रिमूर्ति नगर परिसर से सरकारी अनाज की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना पुलिस अधिक्षक के विशेष दल को मिली. पुलिस ने नाकाबंदी कर टाटाएस वाहन रोका. वाहन में 40 कट्टे, करीब 18 क्विंटल सरकारी अनाज भरा हुआ था. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद काशिद को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है.
मुर्तिजापुर तहसील के माना में पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के विशेष पथक को सरकारी चावल की कालाबाजारी होने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस की टीम ने माना के त्रिमूर्ति नगर परिसर में नाकाबंदी की. मालवाहक टाटाएस वाहन क्रमांक एमएच 43/एड-9312 वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी ली. उस वाहन में 40 कट्टे यानि 18 क्विंटल सरकारी चावल भरा हुआ था. आरोपी मोहम्मद काशिद मोहम्मद (32, त्रिमूर्ति नगर, माना) के पास सरकारी अनाज से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. वह कालाबाजारी के लिए अनाज ले जा रहा था. पुलिस ने माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. माना पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम टीसी एक्ट 1955 की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.