अंजनगांव सुर्जी / दि.१६ – तहसील खरीदी-बिक्री संस्था अंतर्गत यहां के बाजार समिति में समर्थन मूल्य योजना के माध्यम से गांरटीकृत खरीदी योजना अंतर्गत नाफेड द्वारा चना खरीदी का शुभारंभ हुआ है. कृषि उत्पन्न समिति अंजनगांव सुर्जी यार्ड में ५३३५ रुपए से चना खरीदी का शुभारंभ तहसील के सहायक निबंधक राजेश यादव के हाथों हुआ. मंगलवार १४ मार्च को बाजार समिति के यार्ड में नाफेड अंतर्गत चना खरीदी का शुभारंभ कांटा पूजन कर किया गया. इस अवसर पर प्रथम पंजीधारक किसान मंगेश मोरे का शॉल व श्रीफल देकर सहायक निबंधक राजेश यादव तथा सचिव गजानन नवघरे के हाथों सत्कार किया गया. खरीदी-विक्री संस्था में अब तक कुल १४०३ किसानों ने पंजीयन किया है. चना खरीदी पंजीयन की अंतिम तिथि ३१ मार्च है. किसानों ने निजी व्यापारियों से मिलने वाले ज्यादा दाम के चक्कर में न आकर तथा अन्य किसी भी लूट को टालकर पारदर्शी खरीदी में सहभागी होकर खरीदी-विक्री संघ द्वारा ही बिक्री करें. पंजीकृत किसानों को एसएमएस मिलते ही चना बिक्री के लिए लाने का आह्वान किया गया. खरीदी के शुभारंभ अवसर पर सहायक निबंधक संस्था के कर्मचारी कुकडे, गासे, सुरत्ने, बाजार समिति के कर्मचारी प्र.लेखापाल दिवाकर पोटे, अमर साबले, नंदकिशोर घोगरे, प्रदीप आठवले, श्रीकृष्ण कडव, अतुल येवले, तथा बाजार समिति के हमाल, आढतिया व किसान मौजूद थे.