अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में ‘सरकार’, शहर में ‘आराधना’ दे रहा लाडली बहनों को उपहार

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* ‘लाडली बहन उपहार योजना’ का निकला लकी ड्रॉ
अमरावती/दि. 3– राज्य में राजनीतिक दृष्टि से हो या फिर कोई और शासन द्वारा महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ चलाई जा रही है. इस योजना से मिलती-जुलती योजना ‘आराधना’ परिवार ने शुरु कर महिलाओं के साथ उनके घर परिवार पर उपहारों की बौछार की है. राज्य में ‘सरकार’ और शहर में ‘आराधना’ परिवार महिलाओं का पूरा ध्यान रख रहा है, ऐसा प्रतिपादन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे स्थानीय जवाहर गेट मार्ग पर स्थित ‘आराधना’ शोरुम में रविवार की दोपहर 2.30 बजे ‘लाडली बहन उपहार योजना’ के तहत दूसरे मंथली लकी ड्रॉ निकाले जाने के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर बोल रही थी.
इस अवसर पर लोकमत के जिला प्रतिनिधि गणेश वासनिक, कार्यालय प्रमुख राजेश मालधुरे, विज्ञापन प्रमुख ललित पुराणिक, त्रिदीप वानखडे, विज्ञापन प्रमुख जीवन धाडसे, ‘आराधना’ परिवार के रोशनलाल हबलानी, सुरेश हबलानी उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहा कि, हम बचपन से ‘आराधना’ का नाम सुनते आ रहे है. आज केवल शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के भी घर-घर में ‘आराधना’ का नाम पहुंच चुका है. अगर किसी को शादी की खरीददारी करनी हो तो वे सबसे पहले ‘आराधना’ मे खरीदी करना पसंद करते है. अब यह प्रतिष्ठान केवल शोरुम नहीं बल्कि ‘बांड’ बन चुका है. यहां ‘लाडली बहन उपहार योजना’ के तहत निकलनेवाले कुपन के लिए भी नसीब लगता है. जिन लोगों को यहां पुरस्कार मिलते है वह खुद को भाग्यशाली समझते है.
राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ शुरु कर महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देकर उन्हें आर्थिक रुप से सक्षम बनाने का कार्य किया है और उनके हाथों में कुछ पैसे जमा करने का अवसर दिया है. इसी तर्ज पर ‘आराधना’ परिवार ने लाडली बहनों को साडियां का जो उपहार देना शुरु किया है, वह सराहनीय है. क्योंकि महिलाएं जब भी खरीदारी के लिए जाती है तो एक के बदले दूसरी साडी जरुर खरीदती है. इसलिए ‘आराधना’ परिवार ने शुरु की यह योजना महिलाओं के लिए फायदे का सौदा बन रही है. हबलानी परिवार ने बिझनेस माइंड के साथ जो चल रहा है उसे अपने व्यवसाय से जोडकर महिलाओं को फिर एक बार दिल खोलकर खरीदारी का मौका दिया है. मैं भी हबलानी व ‘आराधना’ परिवार को हमेशा सहयोग देती रहुंगी, ऐसा विश्वास भी विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि गणेश वासनिक ने कहा कि, ‘आराधना’ अपने आप में एक ‘ब्रांड’ है. जिसका लाभ लेते हुए हर कोई खरीदारी का लुफ्त उठा रहा है. आनेवाले समय में इसी प्रकार लोग खरीदारी का आनंद लेते रहे ऐसा कहकर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार जीतने की शुभकामनाएं दी. वहीं त्रिदीप वानखडे ने कहा कि, आम तौर पर लोगों में देने की इच्छा नहीं होती, ऐसे में ‘आराधना’ परिवार ने इस प्रकार के आयोजन शुरु किए है, इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हुं. इस प्रकार की योजनाएं आनेवाले समय में भी नियमित रुप से शुरु रहनी चाहिए, ताकि केवल महिला ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी खरीदारी में आनंद आएगा. कार्यक्रम का संचालन रवि इंगले ने किया व आभार पुरणसेठ हबलानी ने माना. इस समय बडी संख्या में ग्राहक अपने परिवार के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम में मनोहर हबलानी, पुरणसेठ हबलानी, लक्ष्मण हबलानी, अविनाश हबलानी, सारांश हबलानी, यश हबलानी, मुकेश गंगवानी, रिटा हरवानी, प्रतिक हबलानी, पीयूष हबलानी की उपस्थिति में सभी के द्वारा तैयार की गई विधायक सुलभा खोडके की पेंटींग उन्हें उपहार स्वरुप प्रदान की गई.

* 31 मई तक पुरस्कार जीतने का मौका
‘आराधना’ के संचालक पुरणसेठ हबलानी ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावना रखते हुए कहा कि, प्रतिष्ठान की ‘लाडली बहन योजना की संकल्पना’ प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहुजा की है. जिसके कारण हमने 1 फरवरी से 31 मई तक यह योजना चलाने का फैसला लिया है. जिसमें एक हजार रुपए तक कपडों की खरीदी पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जाता है. जिसके माध्यम से वह ग्राहक हर दिन, हर महिने तथा मेगा ड्रॉ, ऐसे तीन बार पुरस्कार जीतने का मौका हासिल कर सकता है. डेली लकी 10 विजेता को 2100 रुपए की साडी निशुल्क दी जा रही है. जबकि हर माह वह मेगा ड्रॉ में आकर्षक उपहार दिए जा रहे है. इस योजना के पहले माह में कुल 70 हजार कूपन जमा हुए है. जिसमें से 10 लकी विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त होंगे. यह योजना 31 मई तक चलनेवाली है. जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आवाहन पुरणसेठ हबलानी ने ग्राहकों से किया है.

* ‘लाडली बहन’ पल्लवी ठाकरे बनी ‘एक्टीवा’ विजेता
रविवार को ‘आराधना’ शोरुम में निकले दूसरे मंथली ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार ‘एक्टीवा’ की विजेता ‘लाडली बहन’ पल्लवी ठाकरे (95535) रही. बता दें कि, पिछले माह में निकाले गए पहले लकी ड्रॉ में भी ‘एक्टीवा’ महिला ग्राहक कोमल शिंगारे जीती थी. इसके अलावा द्वितीय ‘एसी’ की विजेता (64814), ‘टीवी’ विजेता धनश्री कुलकर्णी (79244), वॉशिंग मशीन के विजेता (कूपन नं. 61427), ‘फ्रीज’ के विजेता भूषण राऊत (102220), ‘साऊंड सिस्टीम स्पीकर विजेता’ रवींद्र जुमडे (120330), ‘गैस स्टोव’ के विजेता दिलीप पवार (80847), ‘इलेक्ट्रीक ओवन’ के विजेता (कूपन नं. 119902), ‘इंडक्शन’ के विजेता स्वप्निल कलसकर (कूपन नं. 86948) तथा 10 वें पुरस्कार ज्योति कंपनी के ‘मिक्सर’ के विजेता (कूपन नं. 72503) के ग्राहक रहे. इन सभी के नामों की पुरस्कार के साथ घोषणा कर जल्द ही सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

Back to top button