एमपीएससी परीक्षा के लिए शासन ने बढायी आयु मर्यादा
स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को राहत
अमरावती/ दि.13 – पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण की वजह से महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग व्दारा परीक्षा नहीं ली गई थी. इसकी वजह से प्रशासकीय सेवा में अपना कैरियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं को धक्का लगा था. ऐसे में उनकी उम्र भी बढने की चिंता सता रही थी. किंतु अब राज्य शासन व्दारा एमपीएससी परीक्षा के लिए आयु मर्यादा बढाकर दिए जाने की वजह से परिक्षार्थियों को बडी राहत मिली है.
केंद्रीय लोकसेवा आयोग अथवा राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण होकर अनेक परीक्षार्थी प्रशासकीय सेवाओं में अपना कैरियर बनाते है. किंतु पिछले दो सालों से एमपीएससी की परीक्षा कोरोना के चलते नहीं ली गई. जिसमें विद्यार्थियों व्दारा परीक्षा की तैयारी किए जाने पर भी उन्हें परीक्षा देने का अवसर नहीं मिल सका. परीक्षा करवाए जाने को लेकर बीच में युवक-युवतियों व्दारा मोर्चा निकालकर शासन को अवगत करवाया था. जिसमें अब एमपीएससी की परीक्षा हेतु आयु मर्यादा बढाकर दी गई है. जिसमें खुले संवर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु मार्यादा 38 से बढाकर 39 साल तथा पिछडा संवर्ग के परिक्षार्थियों के लिए आयु मर्यादा 43 से 44 साल कर दी गई है. आयु मार्यादा बढा दिए जाने से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का स्पर्धा परीक्षा देने का मार्ग प्रशस्त हुआ.