अमरावतीमहाराष्ट्र

आदिवासी समाज के सर्वांगिण विकास के लिए शासन कटीबध्द

आदिवासी अप्पर आयुक्त वानखेडे ने कहा

* विश्व आदिवासी दिन उत्साह से मनाया गया
* आदिवासी विकास विभाग व्दारा गुणगौरव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि.10– विश्व के सभी देशों में आदिवासी समाज के लोक रहते है. उनकी भाषा, संस्कृती, त्यौहार-उत्सव, रिती-रिवाज, पहेनावा सभी बातें अलग अलग होती है. आदिवासी जाती के संरक्षण व संवर्धन करने के लिए उनकी संस्कृती व आदर-सम्मान जन करने के लिए आदिवासी दिन सभी ओर मनाया जाता है. आदिवासी बंधुओं के सर्वांगिण विकास के लिए विभाग व्दारा चलाए जाने वाले विविध योजना का लाभ अंतिम आदिवासी घटक तक पहुंचने के लिए प्रयास किए जाए. ऐसे निर्देश अपर आयुक्त (आदिवासी विकास) सुरेश वानखडे ने संबंधित व्यवस्था को दिए. आदिवासी छात्र-छात्राओं के गुणगौरव व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन से विश्व आदिवासी दिन उत्साह के साथ मनाया गया.
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिन निमित्त यहा के आदिवासी विकास विभाग व्दारा कार्यालय के परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस समय विशेष अतिथी के रुप में पुलिस उपायुक्त सागर पाटील व प्रमुख अतिथी के रुप में वरिष्ठ कोषागार अधिकारी शिल्पा पवार, पूर्व महापौर वंदना कंगाले उपस्थित थी. इसी तरह वरिष्ठ आदिवासी समाजसेविका महानंदाताई टेकाम, आदिवासी समाजसेवक विठ्ठल मरापे, रामेश्वर इवनाथे भी प्रमुखता से उपस्थित थे.
प्रारंभ में आदिवासी आदिवासी समाज के महापुरुषों की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कला वैभव शिक्षण संस्था व्दारा प्रतिक्षित चिरोडी शासकीय आक्षम शाला के कक्षा सातवीं से दसवीं के विद्यार्थियों का इस समय स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ. विभाग के अधिनस्त आदिवासी आश्रमशाला व होस्टल के छात्र-छात्राओं ने विविध आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. चिरोडी सरकारी आश्रम शाला के कक्षा तीसरी की कु. उन्नती मरकान व कक्षा चौथी की कु. रेणु बेठेकर छात्राओं व्दारा आदिवासी दिन निमित्त सुंदर भाषण दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विशेष व प्रमुख अतिथी व आदिवासी समाज सेवको ने आदिवासी समाज की प्रगति के लिए बढ रहे कदम संबंधी उनका मनोगत व्यक्त किया.
इस समय अमरावती आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत कुल सात प्रकल्प के प्रकल्प निहाय उत्कृष्ट आश्रमशाला व रंगबिरंगी आश्रमशाला के मुख्याध्यापक का गौरव मान्यवरों के हाथों किया गया. इसी तरह अपर आयुक्त कार्यालय, प्रकल्प कार्यालय व आश्रमशाला व वसतिगृह के उत्कृष्ट काम करने वाले वर्ग 1 से वर्ग 4 संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रोत्साहन पर प्रमाण पत्र देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. अपर आयुक्त सुरेश वानखेडे के अध्यक्षीय भाषण से कार्यक्रम समापन हुआ. कार्यक्रम की प्रस्तावना ममता विधले व संचालन रजना माकोडे व स्वाती उगले ने किया.

 

Related Articles

Back to top button