अमरावती

पूर्व विदर्भ पर सरकार का प्रेम, पश्चिम विदर्भ पर अन्याय क्यों ?

युवासेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर का सवाल

विपक्षी नेता अजीत पवार अधिवेशन में उठायेंगे आवाज
अमरावती/ दि. 29- पूर्व विदर्भ पर सरकार का प्रेम और पश्चिम विदर्भ पर अन्याय क्यों ? ऐसा सवाल उठाते हुए अमरावती युवासेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने विरोधी पक्षनेता अजीत पवार को ज्ञापन सौंपा. इस बात को गंभीरता से लेेते हुए पवार ने आश्वासन देते हुए उनकी आवाज अधिवेशन में उठाते हुए प्रश्न पूछने का वादा किया.
विपक्षी नेता पवार को सौंपे ज्ञापन में मारोटकर ने कहा है कि पश्चिम विदर्भ के बारे में तीन दिन से अधिवेशन में एक सामान्य चर्चा भी नहीं की गई. शिंदे-फडणवीस सरकार ने पूर्व विदर्भ के नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर के कृषि पंपों को दिन में 12 घंटे बिजली आपूर्ति की है. पश्चिम विदर्भ के अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा जिले में रात 12 से सुबह 8 बजे तक कृषि पंपो ंको बिजली दी जाती है. यह अन्याय है. इस बारे में सभागृह में आवाज उठाए. अब तक अतिवृष्टि के कारण किसानों को पूरी तरह से सहायता नहीं मिली. फसल बीमा का किसानों को लाभ नहीं मिल पाया. शहरी व ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का फर्क हटाकर एक जैसा किया जाए. जैसी विभिन्न मांगों को लेकर प्रकाश मारोटकर ने ज्ञापन सौंपा था. जिसे गंभीरता से लेते हुए अजीत पवार ने अधिवेशन के सभागृह में उनकी समस्या रखते हुए आवाज उठाने का वादा किया.

Related Articles

Back to top button