अमरावती

शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य जरुरी

बसपा की पत्रकार परिषद में मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – स्थानीय जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में बसपा की ओर से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय का निर्माणकार्य होना जरुरी होने की बात प्रमुखता से उठाते हुए जिला प्रशासन को निवेदन सौंपने का निर्णय लिया गया.
पत्र परिषद में बसपा के शहर अध्यक्ष सुदाम बोरकर ने कहा कि अमरावती जिले की जनता को समृध्दि महामार्ग नहीं,एयरपोर्ट भी नहीं, स्कायवॉक भी नहीं चाहिए, बल्कि मंजूर किये गये सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय का निर्माण जरुरी है. अमरावती को मंजूर किये गये सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय को लेकर सरकार की ओर से कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया. अमरावती जिले को दो-दो पालकमंत्री मिले हैं, लेकिन फिर भी सरकारी वैद्यकीय अस्पताल को लेकर कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. सातारा, अलिबाग, सिंधुदुर्ग, उस्मानाबाद, नासिक के वैद्यकीय महाविद्यालय शुरु करने को लेकर सरकारी आदेश भी पारित किये गये हैं. लेकिन अमरावती को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. 15 दिनों के भीतर अमरावती वैद्यकीय महाविद्यालय को लेकर सरकार ने निर्णय पारित नहीं करने पर सभी स्वास्थ्य कर्मचारी काली फीत बांधकर सरकार का निषेध करेंगे.
पत्रकार परिषद में बसपा शहर अध्यक्ष उमेश मेश्राम, किरण शहारे, भगवान लोणारे,भैयालाल बडगे, संदीप लोखंडे, बंटी वानखडे, कुणाल पास रे, तेजस गोसावी, सुधाकर मोहोड, साक्षी चिंचखेडे, विक्की मेश्राम, निलेश गणवीर, सौरभ दाभाडे, शेजल मेश्राम, मयुर गजभिये, सुमित पुटके, प्रवीण गाडवे,सुरज भगत, राहुल सोमकुवर, किरण तायडे, जाफरभाई, शुभम सुर्यवंशी, बाला गणवीर, अक्षय भालेकर, दीपक पाटील, विनय पहालण, राधेश्याम शेंडे, स्वप्निल बनसोड, दीपक काले,गौरव सुरवाडे, सुधीर वर्धे,मंगेश घरडे, रमेश इंगोले, जयदेव पाटील, वसंत धंदर, प्रमोद डोंगरे, राहुल ढोके, सागर डहाके, श्रेयस माटे, रोहित पछेल, प्रवीण बनसोड, निर्मला बोरकर, हरीश वानखडे, संतोष चव्हाण, सौरभ गवई, मयुर गजभिये, देवेन्द्र कांबले, प्रमोद शहारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button