अमरावतीमुख्य समाचार

सरकारी मेडिकल कॉलेज की जल्द हो स्थापना

शहर भाजपा ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि.१ – अमरावती शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर स्थानीय जनता की भावनाएं काफी तीव्र है. जिनसे राज्य सरकार को अवगत कराया जाना चाहिए. साथ ही सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में एक बार फिर किडनी ट्रान्सप्लांट के ऑपरेशन शुरू करवाये जाने चाहिए. जो केवल रजिस्ट्रेशन देने के नाम पर बंद करवा दिये गये और रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव विगत लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के पास प्रलंबित पडा है. इस आशय का ज्ञापन भाजपा की शहर ईकाई द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अगुआई में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, उपरोक्त दोनों मुद्दों के साथ-साथ शहरवासियों को उनकी संपत्ति के पीआर कार्ड व एनओसी देने तथा अमरावती मनपा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मनपा द्वारा २ हजार घरों की मान्यता को लेकर सरकार के पास भेजे गये प्रस्ताव को मंजूर करने की ओर भाजपा द्वारा कई बार मांग उठाई जा चुकी है. किंतु राज्य सरकार द्वारा अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. यदि अब भी सरकार द्वारा इसे लेकर टालमटोलवाली नीति अपनायी जाती है, तो भाजपा द्वारा तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय महापौर चेतन गावंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, महासचिव गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, विनय नगरकर, राजू राजदेव, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, राजेंद्र किटुकले, राजेश गोयनका, सुरेखा लुंगारे, नूतन भुजाडे, जयश्री डहाके, सागर महल्ले, मंगेश आत्राम, इंदू सावरकर, सुनील सावरकर, भाग्यश्री देशमुख, वंदना हरणे, संजय आठवले, सचिन नाईक, सतीश करेसिया, महेंद्र काले, सतनाम कौर हुडा, रोशनी वाकडे, दिनेश चवणे, साक्षी यादव, प्रकाश घाटे, राहुल गवली, संजय तायडे, सुभाष श्रीखंडे, कौशिक अग्रवाल, अजय चंदेल, संजय तीरथकर, रवि कोल्हे, पंचफुला चव्हाण, माया कांबले, सविता ठाकरे, भारती गायकवाड, वनमाला सोनोने, गंगाताई अंभोरे, लवीना हर्षे, श्रध्दा गहलोत, उन्नती शालीग्राम, किरण देशपांडे, मिलींद बांबल, आकाश कविटकर, संजय कटारिया, राधा कुरील, राजू कुरील, रेखा भुतडा, प्रकाश डोफे, सुधीर थोरात, श्रीकांत राठी, लता देशमुख, रश्मी नावंदर, मनोहर बारसे, अशोक राठी, डॉ. नाखले, रिता मोकलकर, ए.पी. अंभोरे, रूपेश दुबे, ललीत समदूरकर, गणेश पाटील, जगदीश कांबे, हेमंत श्रीवास, लखन राज, अपर्णा सवाई, अतुल तिरथकर, अलका सरदार, सचिन डाफे, छाया आंबडकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button