अमरावती दि.12 – स्वास्थ्य की दृष्टि से जरुरी शासकीय मेडिकल कॉलेज का मामला कथित भूमिपूजन तक पहुंचा. मगर अमरावतीवासियों के लिए दुख की बात यह कि, मेडिकल कॉलेज दूसरी ओर ले जाया जाने की बात बताई गई. इस वजह से आयोजक शरद जोध ने बढती जनसंख्या के साथ बढ रहे कोरोना के डर व उसके लिए मेडिकल कॉलेज यहां के स्थानीय पात्र विद्यार्थियों को एमबीबीएस की शिक्षा और अन्य मरीजों ीक सेवा के लिए नेताओं व संंबंधितों को भगवान सद्बुध्दि दे यह अभियान शुरु करने के लिए नागरिक अधिकार कृति समिति स्थापित की है.
पिछले तीन माह से लगातार समिति जनजागृति अभियान चलाकर विभिन्न समस्या पर काम कर रही है और अमरावती की 10 लाख जनता को 2024 के चुनाव से पहले शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मांगे मान्य कर पूरा करना संभव है. समिति अपने सभी अमरावतीवासियों की सहमति से काम करेंगी. केवल भूमिपूजन नहीं बल्कि उद्घाटन का वर्ष चाहिए, ऐसा आह्वान प्रभुदयाल जयस्वाल, अशोक खेडकर, डॉ.दिपक केदार, प्रमोद बोधलकर, पुरुषोत्तम गायधने, विनायक मंजरवार, डॉ.सविता मालवी, डॉ.प्रवीण विधले, नाना रमतकार, संजय ठोसर, अरुण कडू, प्रकाश राजगुरे, बाबासाहब कापसे, ज्ञानेश्वर धर्माले, अतुल लवंगे, बालासाहब वैद्य, प्रकाश खोब्रागडे, देवराज तिवारी, डॉ.बालासाहब बांते, रश्मी नावंदर, प्रा.प्रवीण खांडवे, प्रवीण काकडे आदि व्दारा किया गया.