अमरावती

नांदगांव पेठ में ही बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज

विशेषज्ञ समिती ने नियोजीत जगह पर लगायी अपनी मुहर

अमरावती/दि.6– अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शुरू करने हेतु नांदगांव पेठ के निकट 18.53 हेक्टर जमीन प्रस्तावित की गई है. जहां पर सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थापित करने हेतु गत रोज अमरावती जिले के दौरे पर आयी विशेषज्ञों की समिती ने अपनी मूहर लगा दी. जिसके चलते नांदगांव पेठ में ही प्रस्तावित सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण का रास्ता खुल गया है.
गत रोज अमरावती के दौरे पर पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने स्थानीय सर्किट हाउस में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर से चर्चा करते हुए उन्हें नांदगांव पेठ में उपलब्ध करायी जा रही जमीन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा तय किये गये मानकों के अनुसार पूरी तरह योग्य रहने की जानकारी दी. साथ ही इस संदर्भ में विशेषज्ञों की समिती द्वारा तय की गई रिपोर्ट को भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के समक्ष रखा. बता दें कि, अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थापित करने हेतु जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख से लगातार संपर्क करते हुए सातत्यपूर्ण प्रयास जारी रखे. जिसके चलते जनवरी 2021 में यह विषय कैबिनेट के सामने रखते हुए इसपर सकारात्मक चर्चा हुई. साथ ही बजट अधिवेशन में इस महाविद्यालय के लिए आर्थिक प्रावधान करते हुए अमरावती के निकट स्थित नांदगांव पेठ में करीब 18.53 हेक्टेयर सरकारी जमीन भी उपलब्ध करायी गई. इसके अलावा राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) द्वारा तय किये गये मानकों के अनुसार प्रस्तावित जगह व नियोजीत रचना आदि को लेकर रिपोर्ट तय करने हेतु विशेषज्ञों की समिती नियुक्त की गई और इस समिती द्वारा नांदगांव पेठ में जगह का मुआयना किया गया. जहां पर सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थापित करने हेतु जगह योग्य रहने की बात पर समिती ने अपनी मूहर लगायी और इस संदर्भ में गत रोज अमरावती आकर जिला पालकमंत्री से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी.
बता दें कि, अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु नागपुर सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय पराते की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिती का गठन किया गया है. जिसमें नागपुर मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. तारकेश्वर गोडघाटे, औषध वैद्यक शास्त्र विभाग के सहयोगी प्राध्यापक डॉ. वी. आय. खंडाईत को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही नोडल अधिकारी के तौर पर डॉ. विजय शेगोकार तथा प्रशासकीय सहायक के तौर पर नागपुर मेडिकल कॉलेज के प्रशासकीय अधिकारी संजीव देशमुख पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Back to top button