साढे 28 एकड में साकार होगा शासकीय मेडीकल कालेज
अलीयाबाद के ईंट भट्टो को हटाने की प्रक्रिया हुई शुरु

* परिसर की अनेक बस्तियों को भी हटाया जाएगा
* मार्ग की सभी ईंट भट्टी हटेगी
अमरावती/दि. 10 – बडनेरा शहर के कोंडेश्वर रोड स्थित अलीयाबाद परिसर के सर्वे नं. 9/1 की साढे 28 एकड शासकीय जमीन पर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की इमारत निर्मित होनेवाली रहने से अब यहां की सभी ईंट भट्टियों को हटाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा शुरु कर दी गई है. ईंट भट्टो के अलावा यहां बसी नागरिकों की बस्तियों को भी हटाया जानेवाला है. इस संबंध में इन सभी को सूचित कर दिया गया है. जिससे यहां रहनेवाले नागरिको में भी दहशत है.
बडनेरा शहर के वरुडा के पास के आरटीओ पासिंग सेंटर के तीन पुल के पास से भद्रा मारुती मंदिर अलीयाबाद तक करीबन 75 हेक्टेअर क्षेत्र में शासकीय जमीन है. अधिकांश इस शासकीय जमीन पर ईंट भट्टी संचालकों का अतिक्रमण है. साथ ही यहां काम करनेवाले मजदूरो ने रहने के लिए झोपडियां बना रखी है. इन संपूर्ण क्षेत्र में करीबन 250 से 300 ईंट भट्टी है. इनमें से सूर्यभान पंचारे, संजय गोयल, देवीदास बांडाबुचे, गोपाल वासेवाय की ईंट भट्टी उनकी नीजि जमीन पर है. मार्ग पर जगह-जगह ईंट भट्टियां रहने से प्रदूषण भी काफी होता है. ऐसे में अब इस मार्ग पर अलीयाबाद में शासकीय मेडीकल कालेज के लिए साढे 28 एकड जमीन आरक्षित किए जाने से यहां की सभी ईंट भट्टी के साथ नागरिकों की बस्ती को भी हटाया जानेवाला है. मौजे अलीयाबाद में चार एकड में गिरीराज कालोनी है. जहां गोसावी समाज के लोग रहते है. उनके लिए म्हाडा के 50 क्वॉर्टर बने हुए है. कुछ परिवार इनमें रहते है. इसके अलावा ढाई एकड में जमीन पर भद्रा मारुती का मंदिर है. इस मंदिर की पूजापाठ बंडूजी महाराज करते है. इसके आसपास जो भी शासकीय जमीन पर ईंट भट्टियां है उन सभी को प्रशासन द्वारा हटाया जानेवाला है. सूत्रों के मुताबिक मेडीकल कालेज की जगह पर अब निर्माणकार्य शुरु करने के लिए निधि आने से इस प्रक्रिया को जिला प्रशासन द्वारा तेज किया गया है.
* निजी जगह के ईंट भट्टे भी हटेंगे
कोंडेश्वर रोड पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षो से ईंट भट्टी व्यवसायी अपना व्यापार कर रहे है. लेकिन अब मेडीकल कालेज के लिए इस मार्ग की जगह आरक्षित होने से परिसर को प्रदूषण मुक्त करने सभी ईंट भट्टियों को हटाया जानेवाला है. साथ ही इस परिसर के नीजि ईंट भट्टी संचालको को भी उनकी ईंट भट्टियों को हटाना पडेगा.
* अधिकांश ईंट भट्टी संचालको के पास निजी जमीन
सूत्रों के मुताबिक कोंडेश्वर रोड पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षो से अपना व्यवसाय करनेवाले ईंट भट्टी संचालको के पास खुद की निजी जमीन है. चार-पांच वर्ष पूर्व से प्रशासन द्वारा ईंट भट्टी हटाने के लिए नोटिस दिए जाने के बाद इन व्यवसायियों ने अपनी ईंट भट्टी दूसरी जगह स्थानांतरित करने निजी जमीन ले रखी है. करीबन 90 प्रतिशत ईंट भट्टी व्यवसायियों के पास उनकी निजी जमीन है. लेकिन फिर वे इस शासकीय जमीन से हटना नहीं चाहते. भले ही वे समय-समय पर यहां से हटने की तैयारी दर्शाते हो लेकिन उनका मानस यहां से न हटने का है. इसी कारण अभी भी वे अदालत से कार्रवाई पर स्थगनादेश लाने के प्रयास में है.
* मेडीकल कालेज के लिए सबको हटाना जरुरी
कोंडेश्वर रोड पर अलीयाबाद में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय आनेवाला है. जगह भी आरक्षित हो गई है. साथ ही अब उस जगह पर निर्माणकार्य शुरु करने ईंट भट्टी व्यवसायियों को हटाना जरुरी है. सभी को नोटिस देकर सूचित किया गया है. हर हाल में सभी को हटना होगा. कुछ मकान भी हटाए जाएगे. निजी ईंट भट्टी संचालको को भी बगैर अनुमति के अपना व्यवसाय करते नहीं आ सकेगा. मौजा बडनेरा सर्वे नं. 35 और 35 की 42 एकड जमीन का भी अतिक्रमण हटाया जाएगा.
– विजय लोखंडे
तहसीलदार, अमरावती.
* 14 करोड की निधि प्राप्त
कोंडेश्वर रोड अलीयाबाद में साढे 28 एकड शासकीय जमीन पर निर्माण होनेवाले शासकीय मेडीकल कालेज के संपूर्ण परिसर पर पक्के वॉल कंपाऊंड के निर्माण व अन्य कुछ काम के लिए 14 करोड रुपए की निधि प्राप्त हुई है. इस कारण अब यहां जल्द काम शुरु किया जानेवाला है.