इसी शैक्षणिक सत्र से शुरु होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज
फिलहाल सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में चलेगा कामकाज
* सांसद डॉ. बोंडे सहित पातुरकर के प्रयास रंग लाए
* डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने जारी किए तैयारी के आदेश
अमरावती/दि.10 – गत रोज अमरावती के संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में मंजूर सरकारी मेडिकल कॉलेज को आगामी शैक्षणिक सत्र से ही शुरु करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश वैद्यकीय शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के नाम जारी किए. साथ ही कहा कि, इसी शैक्षणिक सत्र से अमरावती के विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय यानि सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेज की पहली बैच शुरु हो जानी चाहिए. जिसके चलते अब पूरी उम्मीद है कि, आगामी शैक्षणिक सत्र से अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु होने का बरसों पूराना सपना साकार होने जा रहा है.
बता दें कि, गत रोज डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अमरावती पहुंचते ही राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे सहित सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए विगत लंबे समय से प्रयास कर रहे भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने फडणवीस के समक्ष अमरावती में इसी सत्र से सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु करने का आग्रहपूर्ण निवेदन किया. जिसे गंभीरता से लेते हुए डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वैद्यकीय शिक्षा विभाग की सचिव अश्विनी जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग के सचिव मिलिंद म्हैसकर से संपर्क करते हुए आगामी जून माह से शुरु होने जा रहे शैक्षणिक सत्र से ही अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में अमरावती का सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु करने के निर्देश दिए. जिसके चलते सांसद डॉ. अनिल बोंडे व भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने डेप्यूटी सीएम फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित किया. इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के आग्रह पर मोर्शी के संतरा प्रकल्प हेतु जैन इरिगेशन कंपनी के साथ जल्द चर्चा करने का आश्वासन भी दिया.