अमरावती

बर्खास्त करें गुजरात सरकार

सपा की राष्ट्रपति से मांग

* बिल्किस बानों के अपराधियों को छोडने का विरोध
अमरावती -दि.6 समाजवादी पार्टी ने गुजरात सरकार को बर्खास्त कर बिल्किस बानों बलात्कार प्रकरण के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग राष्ट्रपति के नाम लिखे निवेदन में की. समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा हैं. जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद थे. जिनमें इमरान खान, अब्दूल रहमान, जुबैर सुफी, जक्की नसीम, मोहसीन खान, तन्वीर मिर्जा, सलिमोद्दीन, मो. शाकीर, मुश्फिक शेख, तौसिफ खन्ना, फिरदोस पठाण, अब्दूल फहीम, वसीम शाह, रिजवान खान, एहफाज खान, मो. नासिर, मजीद खान लड्डूवाले, ऐजाज पेंटर, मो. शकील, वाहीद खान, शेख कलीम, तहजीब खान, जाकीर हुसैन आदि शामिल हैं. सपा ने कहा कि, यह मामला बहोत गंभीर हैं. गुजरात सरकार का फैसला पलटकर जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.

Back to top button