अमरावतीमुख्य समाचार

कल पांच दिनों के बाद सरकारी कार्यालय खुले

आज से फिर तीन दिनों का अवकाश

* कई कार्यालयों में आधे से भी कम कर्मचारी रहे उपस्थित

अमरावती/दि.19- विगत सप्ताह शुक्रवार व शनिवार को हुई हिंसक वारदातों के चलते लागू किये गये कर्फ्यू की वजह से सभी सरकारी कार्यालयों को सोमवार से बंद रखा गया था. जिन्हें कल गुरूवार को कर्फ्यू में ढील दिये जाने के बाद खोला गया. ऐसे में करीब पांच दिनों के बाद सरकारी कार्यालयों में कुछ हद तक चहल-पहल दिखाई दी. हालांकि मनपा, जिला परिषद व जिलाधीश कार्यालय को छोडकर अधिकांश सरकारी कार्यालयों में आधे से भी कम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं अब आज से एक बार फिर सभी सरकारी कार्यालयों पर अगले तीन दिनों के लिए ताले लटक गये है. क्योंकि आज गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी अवकाश है. वहीं कल व परसों शनिवार व रविवार रहने के चलते सरकारी कार्यालयों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जारी सप्ताह के दौरान गत रोज केवल एक दिन के लिए सरकारी कार्यालयों में कामकाज हुआ. किंतु करीब आधे से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरमौजूदगी के चलते कई सरकारी महकमों में कोई खास कामकाज भी नहीं हुआ. वहीं अब तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार से ही सरकारी कार्यालयों में नियमित कामकाज होने की उम्मीद है.
बता दें कि, विगत सप्ताह शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते सभी सरकारी कार्यालय बंद ही थे. इसी दौरान शुक्रवार की शाम और शनिवार को पूरा दिन अमरावती शहर हिंसा, आगजनी, तोडफोड व पथराव की घटनाओं का शिकार रहा. जिसके चलते शनिवार की दोपहर से शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. ऐसे में सोमवार से कोई भी सरकारी कार्यालय नहीं खुल पाया. पश्चात बुधवार तक हालात कुछ हद तक काबू में आने के बाद जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयोें को भी कर्फ्यू में ढील दी गई और सभी सरकारी कार्यालयोें को पूरा समय खुले रहने की अनुमति दी गई. जिसके चलते कल गुरूवार को सभी सरकारी कार्यालय खुले, किंतु आज से सभी कार्यालयों में एक बार फिर तीन दिनों का अवकाश शुरू हो गया है.

Related Articles

Back to top button