सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेन्स की उडाई जा रही धज्जियां
बाजार में ही वसूला जा रहा है जुर्माना तहसील कार्यालय में भी दिखाई दे रही लंबी कतारे
प्रतिनिधि/ दि.१८
अमरावती– अनलॉक होने के बाद बाजार में खरीदी के लिए व प्रलंबित काम निपटाने के लिए सरकारी कार्यालयों में नागरिकों की भीड दिखाई दें रही है. एक तरफ बाजारों में सोशल डिस्टेन्स के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है. जबकि सरकारी कार्यालयों में भीड जमा होने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाता. प्रलंबित काम निपटाने के नाम पर सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है, ये कैसे नियम है, ऐसे प्रश्न लोगों व्दारा उठाए जा रहे है.
नागरिक को को सोशल डिस्टेन्स रखने के साथ ही मास्क लगाना और सैनेटायजर का इस्तेमाल करना जरुरी किया गया है. शनिवार व रविवार को जनता कफ्र्यू तथा पी-१, पी-२ के नियमों के कारण मार्केट में सोशल डिस्टेन्स के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. जिसके कारण मनपा व्दारा विशेष टीम तैयार कर लोगों को नियम सिखाते हुए कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने अब तक नियमों का उल्लंघन करने के नाम पर ६ लाख रुपए का जुर्माना वसूल कर लिया है. वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का धडल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है फिर भी यहां नियम तोडने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कोई टीम नहीं है. मनपा, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद, खरीदी बिक्री कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी पांच से अधिक लोग एकसाथ झुंड बनाकर नियमों का उल्लंघन करते हुए आसानी से देखे जा सक ते है. इसी तरह तहसील कार्यालय व सेतू केंद्र में नागरिक महत्वपूर्ण दस्तावेज पाने के लिए चक्कर काट रहे है. जल्दी काम निपटाने के चक्कर में नागरिक भीड करते हुए दिखाई दें रहे है. मगर यहां किसी तरह की कार्रवाई नहीं. इस तरह सोशल डिस्टेन्स के लिए दो तरह के नियम शहर में शुरु है.