अमरावती

सरकारी अधिकारी बनेंगे एक दिन के शिक्षक

एक दिन स्कूल के लिए उपक्रम के अनुसार दिए जायेंगे स्कूलों को अंक

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३ – जिला परिषद स्कूलों को सरकारी अधिकारियों का मार्गदर्शन मिल सके, उनको स्कूलों की स्थितियों की जानकारी मिले व छात्र संख्या में इजाफा हो. इसके लिए एक दिन स्कूल के लिए यह उपक्रम सरकार की ओर से जिला परिषद स्कूलों में चलाया जायेगा. स्कूलों को भेंट देने, मूल्यांकन करने के अलावा विभागीय आयुक्त स्तर पर कार्यक्रम लिए जायेंगे. हर एक जिले में स्कूलों की संख्या के अनुसार जिलाधिकारी से तहसीलदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में विविध विभाग प्रमुख, गुट विकास अधिकारी के अलावा जिलास्तर पर अन्य शासकीय यंत्रणा के अधिकारी स्कूलों को भेंट देंगे. यह उपक्रम सराहनीय बनाने के लिए अधिकारियों को पाठ्यक्रम के कुछ विषयों का अध्यापन कर छात्रों को वह पढ़ाकर मूल्यांकन करना पड़ेगा. स्कूलों को भेंट देनवाले अधिकारियों द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच से चर्चा कर ग्रामीण इलाको के छात्रों का जिला परिषद स्कूल में प्रवेश का क्रेज कैसे बढ़ेगा. इसे लेकर आवश्यक उपाय योजनाएं करनी पड़ेगी. स्कूल को भेंट देते समय अधिकारी यहां पर मौजूद भौतिक सुविधाओं का स्तर, खेल सुविधाओं का दर्जा, स्कूल की परक व्यवस्था छात्रों की स्वच्छता से जुड़ी आदते, शालेय पोषण आहार जैसी सुविधाओं का समीक्षण करेंगे. स्कूल को भेंट देनेवाले अधिकारियों द्वारा स्कूल के निर्माण कार्य, उपयोग का अभाव, पानी के अभाव में बंद शौचालय जैसी मौलिक समस्याएं पाए जाने पर संबंधित विभागों से तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सूचनाएं देंगे. इसके बाद स्कूल के उपक्रमों पर अधिकारियों की ओर से अंक दिए जायेंगे.

 

Related Articles

Back to top button