अमरावती

एसटी महामंडल में 50 प्रश उपस्थिति हेतु शासन के आदेश

कोरोना संसर्ग की रोकथाम के लिये प्रतिबंधात्मक उपाय

अमरावती/दि.22 – बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लाने के लिये सभी शासकीय अर्धशासकीय कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति का निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार एसटी महामंडल ने भी चालक, वाहक व तकनीकी कर्मचारी के अलावा प्रशासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत करने के आदेश विभाग नियंत्रकों को दिये है. इस बाबत का परिपत्रक प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को प्राप्त हुआ है.
कोरोना संसर्ग की रोकथाम के लिये प्रतिबंधात्मक उपाय के रुप में शासन व्दारा कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति 15 प्रतिशत करने के आदेश दिये हैं. एसटी के विभागीय कार्यशाला का यात्री यातायात से सीधे संबंध आता है. इस कारण चालक-वाहक कार्यशाला कर्मचारी के साथ ही सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत कर्मचारियों के अलावा प्रशासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत रखने के निर्देश विभागीय नियंत्रकों को दिये गये हैं. महत्वपूर्ण काम शुरु करने के लिये संबंधित खाता विभाग घटक प्रमुख को उनके नियंत्रण में चालक-वाहक कार्यशाला कर्मचारी अधिकारी व पर्यवेक्षक पद पर कर्मचारियों के अतिरिक्त प्रशासकीय कर्मचारि यों को रोज कार्यालय में न बुलाते उन्हें बारी-बारी से बुलाया जाये व उसके अनुसार काम का नियोजन किया जाये. कार्यालय के कुल कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत रहेगी, इस बात की ओर ध्यान देने की बात पत्रक व्दारा कही गई है. यह नियम 31 मार्च तक लागू रहेंगे.

Related Articles

Back to top button