अमरावती/दि.19– जिला वार्षिक योजनांतर्गत आर्थिक वर्ष 2021-22 में अंगणवाडी इमारत के निर्माण हेतु मंजूर की गई निधि को खर्च करने की अवधि खत्म हो जाने के चलते काम अटका हुआ था. ऐसे में इस निधि को सन 2023-24 में खर्च करने हेतु समयावधि दी जाए, ऐसी मांग विधायक यशोमति ठाकुर ने राज्य के महिला व बालकल्याण विभाग के प्रधान सचिव से की थी. विधायक ठाकुर की इस मांग को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने 16 अक्तूबर को एक सरकारी निर्णय जारी किया है. जिसे विधायक यशोमति ठाकुर की सफलता माना जा रहा है.
बता दें कि, जिला वार्षिक योजनांतर्गत सन 2021-22 में अंगणवाडी इमारत के निर्माण हेतु 8 करोड 69 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. जिसके जरिए 60 अंगणवाडी की इमारतों का निर्माण तथा 215 अंगणवाडी केंद्रों की दुरुस्ती का काम प्रस्तावित किया गया था. इन कामों को 31 मार्च 2024 के अंत तक पूरा किया जाना है. परंतु लेखाशीर्ष 2236-1201 के तहत चलाई जाने वाली इस योजना की निधि को खर्च करने की भी मुदत मार्च 2023 तक थी. लेकिन स्थानीय स्तर पर कई दिक्कते आने के चलते काम पूरा होने में विलंब हो गया और इस निधी को खर्च करने का रास्ता भी बंद हो गया. ऐसे में इन कामों को पूरा करने हेतु इस निधि को वर्ष 2023-24 में खर्च करने हेतु समयावृद्धि दिए जाने की मांग विधायक यशोमति ठाकुर ने महिला व बालविकास विभाग के प्रधान सचिव से पत्र भेजकर की थी. जिस पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए इस मांग को स्वीकार किया.