शासकीय औषधनिर्माणशास्त्र महाविद्यालय ने निकाली तिरंगा रैली
वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयघोष से गूंजा परिसर
अमरावती/दि.17-स्वतंत्रता दिवस के 78 वें समारोह के निम्मित और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के आह्वान पर शासकीय औषधनिर्माणशास्त्र महाविद्यालय, अमरावती द्वारा गुरुवार 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत ‘तिरंगा रैली’ का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एन. इनामदार, रासेयो अधिकारी मोना अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में विद्यार्थियों ने कठोरा नाका परिसर में हाथों में तिरंगा लहराकर हर घर तिरंगा फहराने के नारे लगाकर जन जागृति का संदेश दिया. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयघोष के साथ पथ संचालन किया. रैली में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. जनजागृति रैली की शुरुआत शासकीय औषधनिर्माणशास्त्र महाविद्यालय परिसर से हुई व विद्युत नगर होते हुए रैली का समापन महाविद्यालय में हुआ. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रासेयों स्वयंसेवक स्वराज, आयुष, अक्षत, प्रफुल्ल, दिव्या, अंचल, निर्भय, चैतन्य, अथर्व, प्रियेश व तनूजा ने अथक प्रयास किया.