अमरावती

तुअर की सरकारी खरीदी का पालकमंत्री ठाकुर के हाथों शुभारंभ

अमरावती फसल मंडी में शुरू हुई तुअर की सरकारी खरीदी

  • 6 हजार 300 रूपये का मिल रहा न्यूनतम समर्थन मूल्य

अमरावती/दि.1 – केंद्र सरकार की समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत गत रोज स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती में तुअर की सरकारी खरीदी का शुभारंभ राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों किया गया. इस अवसर पर मंडी सभापति विजय दहीकर, सचिव दीपक विजयकर, जिला परिषद के पूर्व सभापति जयंत देशमुख व हरिभाउ मोहोड सहित अनेकों गणमान्य भी उपस्थित थे.
इस समय बिक्री हेतु लायी गई तुअर का पूजन करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, बाजार समिती ने अपने स्तर पर पहल करते हुए किसानों व हमलों के लिए विविध उपक्रम चलाने चाहिए और फसल मंडी के माध्यम से किसानों सहित सभी मेहनतकशों के लिए कई बेहतरीन चीजें की जा सकती है. इस बार तुअर के लिए 6 हजार 300 रूपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित किये जाने की जानकारी देते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक किसानों को शामिल किये जाने की बात कही.

Related Articles

Back to top button