अमरावती सहित राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों की निर्मिति को मिली सरकारी मान्यता
राज्य सरकार ने जारी किया शासन निर्णय
* 100 विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता, 430 बेड की व्यवस्था
अमरावती/दि.17 – राज्य के अमरावती सहित पालघर, अंबरनाथ (ठाणे), जालना, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, भंडारा व गडचिरोली इन जिलों में 100-100 विद्यार्थी की प्रवेश क्षमता रहने वाले नये सरकारी मेडिकल कॉलेज व उससे संलग्नित 430 बेड की व्यवस्था वाले अस्पताल को केंद्र सरकार की मान्यता प्रश्चात शुरु करने को राज्य सरकार द्बारा मान्यता दी गई है. इससे संबंधित सरकारी निर्णय राज्य के वैद्यकीय शिक्षा व औषधी द्रव्य विभाग द्बारा हाल ही में जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्बारा तय किए गए मानकों के अनुसार एक अज्ञात की जनसंख्या के पीछे एक डॉक्टर का रहना आवश्यक है. किंतु शिक्षा सहित वैद्यकीय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले महाराष्ट्र में वर्ष 2020-21 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार यह प्रमाण 0.84 है. जो 0.90 के राष्ट्रीय औसत से भी कम है. इसके साथ ही राज्य मेें डॉक्टरों की कमी रहने के चलते वैद्यकीय शिक्षा विभाग व सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग मेें डॉक्टरों के अधिकांश पद रिक्त है. जिसके चलते राज्य के शहरी व ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी दिक्ततें आती है. राज्य की जनसंख्या में हो रही वृद्धि तथा वैद्यकीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आयी जागरुकता को ध्यान में रखते हुए राज्य में नये सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करना बेहद आवश्यक हो चला है. ऐसे में जिन जिलों में अब तक सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां पर नये सरकारी मेडिकल कॉलेज व उससे संलग्नित अस्पताल शुरु करने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत अमरावती सहित पालघर, अंबरनाथ (ठाणे), जालना, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, भंडारा व गडचिरोली इन जिलों में 100-100 विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता वाल ेनये सरकारी मेडिकल कॉलेज व इन मेडिकल कॉलेजों से संलग्नित 430 बेड वाले अस्पताल शुरु करने का प्रस्ताव लंबे समय से विचाराधीन था. इस प्रस्ताव को विगत 28 जून को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मान्यता प्रदान की गई और इस मान्यता को लेकर शासन निर्णय भी जारी किया गया है. जिसके चलते यह तय किया गया है कि, जब तक इन जिलों में नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्वतंत्र इमारत बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक इन सरकारी मेडिकल कॉलेजों का काम सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग एवं औषधी द्रव्य विभाग की उपलब्ध इमारतों व अस्पतालों के जरिए चलाया जाएगा. साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के लिए राज्य सरकार द्बारा 4365.72 करोड रुपए की निधी और इसे खर्च किए जाने को मान्यता दी गई है.
* अमरावती के मेडिकल कॉलेज हेतु 216.75 करोड रुपए की निधी मंजूर
अमरावती के मेडिकल कॉलेज हेतु राज्य सरकार द्बारा 216.75 करोड रुपए की निधी को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत मेडिकल कॉलेज की इमारत के निर्माण हेतु 28.90 करोड, चिकित्सालयीन व अचिकित्सालयीन विभागों के निर्माण हेतु 13.60 करोड, अस्पताल की इमारत के निर्माण हेतु 95.52 करोड तथा अधिकारी व कर्मचारी आवास एवं छात्रावास हेतु 78.73 करोड रुपए की निधी दी जाएगी.