-
विधायक बलवंत वानखडे के प्रयास सफल
अमरावती/दि.30 – दर्यापुर शहर को लगकर रहने वाले गायवाडी, जहानपुर, पेठ इतबारपुर, लोधीपुर, गणेशपुर, शिवर, लेहगांव आदि गांव के कुछ हिस्से को लगकर ग्रामपंचायत में है. किंतु दर्यापुर शहर को लकर रहने से और ग्रामपंचायत का हिस्सा रहने से विकास कामों को इस क्षेत्र में कुछ प्रमाण में ब्रेक लगा था. यह बात ध्यान में रखकर विधायक बलवंत वानखडे ने इस बाबत नगर विकास विभाग के पास हद्द बढाने बाबत पत्रव्यवहार शुरु किया था. उनके प्रयासों को सफलता मिली है और इस तरह का शासन निर्णय नगर विकास विभाग ने 29 जून को जारी किया है.
दर्यापुर शहर को लगकर रहने वाले ग्रामपंचायत गायवाडी अंतर्गत साईनगर व गणेशपुर इन दो महत्वपूर्ण हिस्से में हद्द बढाने का लाभ होेगा. बारिश में साईनगर के होने वाले हाल देख विधायक बलवंत वानखडे ने हद्द बढाने के लिए नगर विकास व ग्रामविकास विभाग के पास प्रयास शुरु किये थे. उनके इस प्रयासों को पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलता मिली है. इस हद्दवृध्दि से दर्यापुर पूर्व के जहानपुर, पेठ इतबारपुर, पूर्व का गणेशपुर, दक्षिण का गणेशपुर, साईनगर शिवर आदि महसूली गांव के अधिकांश सर्वे नंबर का समावेश हद्दवृध्दि में हुआ है. उसका लाभ विकास से वंचित रहे क्षेत्र को होगा.