अंजनगांव सुर्जी पुलिस की कार्रवाई
अंजनगांव सुर्जी/ दि. 24- बोलेरो पिकअप वाहन के माध्यम से सरकारी चावल की तस्करी करते समय अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने देर रात 2 बजे सरकारी अनाज की तस्करी करनेवाले आरोपी मिर्जा गुफरान बेग उर्फ मुन्ना नामक नारायणपुर के आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी तरह नारायणपुर के गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने चावल, पिकअप वाहन समेत 11 लाख 63 हजार 390 रूपये का माल बरामद किया.
मिर्जा गुफरान बेग उर्फ मुन्ना मुस्तफा बेग (42, नारायणपुर) यह गिरफ्तार किए गए अनाज तस्कर का नाम है. अंजनगांव के तहसीलदार अभिजीत जगताप के आदेश पर थानेदार दीपक वानखडे के नेतृत्व में पुलिस के दल ने देर रात 2 बजे छापा मारकर मिर्जा गुफरान बेग उर्फ मुन्ना को जामा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से बोलेरो पिकअप वाहन के अलावा सरकारी चावल तथा उसके नारायणपुर स्थित गोदाम पर छापा मारकर 154 क्विंटल 50 किलो सरकारी चावल और वाहन बरामद कर लिया. इस बारे में कल गुरूवार की शाम 7 बजे अपराध दर्ज किया गया. सरकारी अनाज दुकान से गरीब राशन कार्ड ग्राहकों को वितरित किया जानेवाला चावल मिर्जा गुफरान बेग उर्फ मुन्ना लोगों से कम भाव में खरीद कर दूसरी जगह अधिक दाम में बेचा जाता था. आपूर्ति निरीक्षक नारायण शिवाजी काकडे की शिकायत पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने जीवनावश्यक वस्तु कानून 1955 की धारा 3,7 के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.