अमरावतीमहाराष्ट्र

जलगांव मंगरूल दस्तगीर में सरकारी रेत बिक्री केंद्र का उद्घाटन

पश्चिम विदर्भ में पहलीबार धामणगांव रेलवे तहसील में शुभारंभ

* विधायक प्रताप अडसड के प्रयास सफल
धामणगांव रेलवे/दि.1– महायुती सरकार ने आम जनता को वाजवी दाम में रेत उपलब्ध हो यह निर्णय लेने के बाद विधायक प्रताप अडसड ने लगातार प्रयास कर घरकुलधारकों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में जल्द से जल्द वाजवी दर में रेत उपलब्ध हो इसके लिए सरकार स्तर प्रयास करने का यह फल है. उनके प्रयासों के कारण ही पश्चिम विदर्भ में सबसे पहले धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी रेत बिक्री केंद्र शुरु करने विधायक अडसड के प्रयास को सफलता मिली है, यह बात सांसद रामदास तडस ने उद्घाटन अवसर पर कही. तहसील के जलगांव मंगरूल में सरकारी रेत बिक्री केंद्र का शनिवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया गया.
अत्यंत कमी दर में कम समय और सीधे लाभार्थियों के घर तक रेती की उपलब्धता होकर जनमानस को इसको बडे पैमाने पर फायदा होगा. घरकुल धारकों को कम दर में रेत उपलब्ध होने से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटील का विधायक प्रताप अडसड ने आभार माना. महाराष्ट्र शासन ने आम नागरिकों को वाजवी दर में रेत उपलब्ध कराने के लिए रेत का उत्खनन भंडारण व ऑनलाइन प्रणाली द्वारा विक्री करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है. इसके तहत धामणगांव तहसील के जलगांव मंगरूल से ऑनलाइन पद्धति से शनिवार को सरकारी रेत बिक्री केंद्र का उद्घाटन संपन्न हुआ.
इस समय राज्यसभा सांसद व भाजपा अध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे, वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद खासदार रामदास तडस, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपविभागीय अधिकारी रवींद्र जोगी, जिला खनिकर्म अधिकारी डॉ.इम्रान खा.शेख ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्शाई. तथा कार्यक्रम में तहसीलदार गोविंद वाकडे, पंचायत समिती सदस्य राजकुमार केला, श्रावण बाल योजना अध्यक्ष विठ्ठलराव रालेकर,भाजपा तहसील अध्यक्ष मनोज डहाके, जलगांव के सरपंच मनोज शिवणकर व बडी संख्या में परिसर के ग्रामवासी, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button