-
विभागीय आयुक्त का शासन से निवेदन
अमरावती/दि.9 – आज दिनांक 9 अप्रैल विभागीय आयुक्त अमरावती विभाग पियुश सिंग (भा.प्रा.से. )की ओर से संगठन के राज्य पदाधिकारी टी.एन. घाटेकर,चंद्रशेखर काले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पुष्पा वानखडे,सह सचिव अविनाश भुगुल, संगठक रविन्द्र किटुकले, दिपाली शिंदे, परमानंद सोनोने, शरद कणसे, देवकुमार अर्डक आदि पदाधिकारियों ने इन स्वास्थ्य कर्मचारी सेवक, सेविकाओं के राज्यस्तर पर मांग मान्य करने के लिए निवेदन दिए थे. इसकी दखल विभागीय आयुक्त ने लेकर राज्य शासन के ग्राम विकास, स्वास्थ्य विभाग को भेजकर वे मंत्रालय में प्राप्त होने का पत्र संगठन को मिले है. भेजे गये निवेदन में 1 से 26 मांग का समावेश है. हमारी शासन कोरोना योध्दा के रूप में हमारा सम्मान करता है लेकिन हमारी मांग सरकार की ओर प्रलंबित रहने से हमारे कर्मचारियों पर अन्याय हो रहा है. अत: विभागीय आयुक्त की ओर से शासन से मांगे मान्य कराए, ऐसी मांग जिले के लोकप्रतिनिधि के माध्यम से सरकार से करने का प्रयास शुरू है. मांग मान्य करने पर पदाधिकारियों ने आभार माना है.