अमरावती

सरकार द्वारा किसानों को नुकसान भरपाई दी जाएं: नितिन कदम

पार्डी में उत्साह से मनाया पोला पर्व

* नितिन कदम ने स्पर्धा में सहभागी बैल जोड़ियों को किया पुरस्कृत
अमरावती/दि.16 शहर के पार्डी में पोला पर्व संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम की उपस्थिति में बड़े आनंद व उत्साह से मनाया गया. इस दरमियान बैल जोड़ी स्पर्धा में पार्डी गांव की करीबन 80 बैल जोड़ियों का सहभाग रहा. स्पर्धा में सहभागी हुई बैल जोड़ियों को नितिन कदम की ओर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पर नकद रुपए के स्वरुप में पुरस्कार दिए गए.
पोला त्यौहार में किसानों का उत्साह बढ़ चढ़कर रहा. गत दो वर्ष यह त्यौहार कोरोना के कारण नहींं मनाया गया. बैलजोड़ी की ढोल ताशे के गजर में यात्रा भी नहीं निकाली गई थी. इस बार कोरोना का प्रादुर्भाव कम हुआ है,. लेकिन नैसगिंक संकट से किसानों को परेशानी हो रही है.
खरीफ मौसम की फसलों का पेरा होते ही संकट अब भी कायम है. ऐसा रहते हुए भी अमरावती जिले के ग्रामीण भाग में पोला उत्साह से मनाया जाता है. किसानों ने इन सभी संकटों को परे रख पोला पर्व उत्साह से मनाया. किसानों ने अपनी परंपरा का जतन कर बैलजोड़ियों की यात्रा उत्साह से निकाली. मात्र फसल बीमा व नुकसान भरपाई किसानों को तत्काल दी जाए, ऐसी मांग किसानों की ओर से नितिन कदम ने सरकार से की है.

Related Articles

Back to top button