अमरावती/ दि.4– अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण किया गया. इस मंदिर में पुरे विधि विधान के साथ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे किया जायेगा. इस विधान को लेकर देश के तमाम नागरिकों में भारी उत्साह है. इस अलौकिक दिन को देखते हुए राज्य सरकार 22 जनवरी को सरकार अवकाश धोषित करें, ऐसी मांग युवा स्वाभिमान पार्टी अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने की. मांग के संदर्भ में सूरज मिश्रा ने जिलाध्यक्ष के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि 22 जनवरी का दिन कई वर्षो की मेहनत का फल है. जनता का उत्साह दुगुना करने के लिए महाराष्ट्र में सरकारी अवकाश घोषित करें. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में महाराष्ट्र की जनता का बहुत बडा योगदान है. हिंदू धर्म के लिए 22 जनवरी का दिन पावन व अमृतमय योग जैसा साबित होगा. इस दिन पुन: दिवाली मनाने की तैयारी में जनता जुटी है. सूर्यास्त के बाद घर- घर में दीप जलाकर दिवाली मनाई जायेगी. इस विषय को देखते हुए इस दिन सरकारी अवकाश घोषित करें, ऐसी मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है.