अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अपने चुनावी वादों को पूरा करे सरकार

शिवसेना उबाठा ने कलेक्ट्रेट पर निकाला ट्रैक्टर मोर्चा

* तीव्र प्रदर्शन कर जताया गया आक्रोश
अमरावती/दि.2 – राज्य की सत्ताधारी महायुति ने विधानसभा चुनाव के समय जनता को अनेकों आश्वासन दिए थे. परंतु सत्ता मिलते ही महायुति की सरकार अपने आश्वासनों को भूल गई, यह सीधे-सीधे आम जनता को बरगलाने वाला मामला है. जिससे जनता में जबरदस्त रोष व संताप की लहर है. अत: राज्य सरकार ने जल्द से जल्द अपने चुनावी वादों को पूरा करना चाहिए, इस आशय की मांग उठाते हुए शिवसेना उबाठा ने आज स्थानीय गाडगेबाबा समाधि मंदिर से जिलाधीश कार्यालय तक ट्रैक्टर मोर्चा निकाला और जिलाधीश कार्यालय पर तीव्र प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शित किया.
शिवसेना नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, शिवसेना के उपनेता सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व सांसद अनंत गुढे, दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे व पार्टी के जिला प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में निकाले गए इस मोर्चे में शहर सहित जिले के शिवसेना उबाठा पदाधिकारियों व शिवसैनिकों सहित जिले के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे. यह मोर्चा कलेक्ट्रेट पर पहुंचने ेके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश सौरभ कटियार से भेंट करते हुए उन्हें अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि, महायुति ने सत्ता मिलते ही किसानों को कर्जमाफी देने व सात-बारा का दस्तावेज कोरा करने की बात कही थी. परंतु अब तक ऐसा नहीं हुआ. अत: किसानों को तुरंत ही कर्जमाफी दी जानी चाहिए. ताकि सोयाबीन को 6 हजार रुपए, तुअर को 10 हजार रुपए व कपास को 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए जाने चाहिए. इसके अलावा चुनावी आश्वासन में कहे गए अनुसार लाडकी बहन योजना के अनुदान को 1500 रुपए से बढाकर 2100 रुपए किया जाए और बेरोजगार युवकों को 10 हजार रुपए का भत्ता दिया जाए. साथ ही संजय गांधी व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को तत्काल अनुदान देते हुए किसानों को पांचों ट्रिगर पर आधारित फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाए और किसानों के खाते में गत वर्ष के बकाया तुषार सिंचन व ठिबक सिंचन का अनुदान जमा कराया जाए.
इस ट्रैक्टर मोर्चा व प्रदर्शन में शिवसेना नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, शिवसेना के उपनेता सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व सांसद अनंत गुढे, दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे व पार्टी के जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू व नरेंद्र पडोले, जिला संगठक अभिजीत ढेपे, महिला आघाडी जिला संपर्क प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी, पश्चिम विदर्भ प्रसार माध्यम प्रमुख आसावरी देशमुख, जिला महिला संगठक मनीषा टेंभरे, ज्योति अवघड, अलका पारडे, सृष्टि वाघमारे, युवा सेना विभागीय सचिव सागर देशमुख, जिला प्रमुख अंकुश कावडकर, श्याम धाने पाटिल व उमेश शहाणे के साथ ही शहर सहित जिले के शिवसेना उबाठा पदाधिकारियों व शिवसैनिकों सहित जिले के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button