
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – अमरावती जिले में विगत दिनों हुई सततधार वर्षा एवं लगातार चले बदरीले मौसम की वजह से सोयाबीन, उडद, मूग व संतरा सहित साग-सब्जियों व फलों की फसलें बर्बाद हुई है और फसलों पर कई बीमारियों का प्रादुर्भाव भी हुआ है. जिसके चलते सभी खेतों का जल्द से जल्द पंचनामा करते हुए सभी किसानों को आर्थिक क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाये. इस आशय की मांग बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंंत्री उध्दव ठाकरे से की है. इस संदर्भ में सीएम उध्दव ठाकरे के नाम स्थानीय जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में विधायक रवि राणा ने कहा कि, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का मुआयना किया गया और पाया कि, विगत दिनों हुई बारिश की वजह से फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. साथ ही संक्रामक बीमारियों का प्रादुर्भाव भी हुआ है. अत: किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय विधायक रवि राणा सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.