अमरावती

राज्य के मांतग समाज को सरकार आर्थिक मदद करें

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – राज्य के बैंड बाजा वादक मांतग समाज का पारंपरिक व्यवसाय कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से मांतग समाज को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है. मांतग समाज को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए ऐसी मांग समाज द्वारा की गई है. इस आशय का निवेदन बैंड बाजा व्यवसायियों द्वारा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते व्यवसाय बंद होने की वजह से मांतग समाज के बैंड बाजा वादक व्यवसायियों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी है. दूसरा व्यवसाय उनके पास नहीं है. जिसमें उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए.
आदिवासियों की तर्ज पर उन्हें अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल अंतर्गत खावटी अनुदान वितरीत किया जाए. यह सहायता उन्हें दीपावली से पूर्व दी जाए उन्हें भी जीवन जिने का अधिकारी है. ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय केशव दिवान राउत, प्रल्हाद भिकाजी राउत, जयसिंग राउत, गणेश राउत, गणेश खडसे, भगवान खडसे, सुगेश्वर खडसे, सतीश राउत,योगेश राउत, प्रदीप खडसे आदि उपस्थित थे.

Back to top button