अमरावती

बाढ प्रभावितों को सरकार मदद दें

पूर्व विधायक जगताप ने उठाई मांग

चांदूर रेल्वे/दि.22- विगत सप्ताह हुई बारिश की वजह से चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्रों में बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. लेकिन अब तक नुकसान के पंचनामे और मुआवजा देने की कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में तत्काल सर्वेक्षण करते हुए प्रभावितों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाये. इस आशय की मांग क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने उपविभागीय अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, चांदूर रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र की तीनों तहसीलों में अतिवृष्टि की वजह से अच्छा-खासा नुकसान हुआ. कई स्थानों पर खेतों में बडे पैमाने पर पानी जमा हो गया. साथ ही कई नदी-नालों का प्रवाह बदल जाने के चलते खेती-किसानी का नुकसान होने के साथ ही खेत-जमीनें बह गई और कई रिहायशी इलाकों में बाढ का पानी जा घुसा. जिसके चलते बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे में इस नुकसान का जल्द से जल्द पंचनामा व सर्वे करते हुए किसानों सहित सर्वसामान्यों को तुरंत सहायता उपलब्ध करायी जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय पूर्व जिप सदस्य जगदीश आरेकर, पूर्व नगराध्यक्ष सिट्टू सूर्यवंशी, अशोक चौधरी, नरेश स्थूल, श्रीनिवास सूर्यवंशी, प्रफुल कोकाटे, सुमेध सरदार, वैभव गायकवाड, भानुदास गावंडे, नांदगांव खंडे. तहसील के अक्षय पारसकर, दीपक सवाई, संदीप कुंभलकर तथा धामणगांव तहसील के नितीन कनोजिया, श्रीकांत गावंडे, संतोष पलसापुरे व संदीप भोंगे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button