सरकार तत्काल शासकीय मक्का खरीदी केन्द्र शुरू करे
मक्का खरीदी में व्यापारियों की ओर से किसानों की लूट
-
मेलघाट के पूर्व विधायक पटल्या गुरूजी की मांग
अमरावती/दि.18 – मक्का यह फसल हाल ही में बाजार में आयी है. मक्का खरीदने के लिए व्यापारी व दलाल किसानों की लूट कर रहे है. ऐसा आरोप मेलघाट के पूर्व विधायक पटल्या गुरूजी ने लगाया है. किसानों की लूट रोकने के लिए सरकार तत्काल शासकीय मक्का खरीदी केन्द्र शुरू करे, ऐसी मांग पूर्व विधायक पटल्या गुरूजी ने की है.
मेलघाट के किसान धारणी के बाजार में मक्का बिक्री के लिए लाते है. यहां के दलाल व व्यापारी केवल 700 से 800 रूपये कीमत से मक्का खरीद कर किसानों का शोषण कर रहे है. जिससे किसानों पर अन्याय हो रहा है और किसान संकट में आ गया है.
वास्तविकता में शासन ने मक्के के कीमत 1800 रूपये प्रति क्विंटल घोषित की है. नवंबर माह से मक्का खरीदी केन्द्र शुरू करने का सूचित किया है. परंतु किसानों की होनेवाली लूट को ध्यान में रखकर सरकार नवंबर माह के पहले ही तत्काल शासकीय मक्का खरीदी केन्द्र शुरू करके मेलघाट के तथा अन्य क्षेत्र के किसानों का मक्का 1800 रूपये कीमत से खरीदे और आर्थिक संकट में पड़े किसानों को राहत दे, ऐसी मांग पूर्व विधायक पटल्या गुरूजी ने की है.