अमरावती

सरकार समान न्याय नीति पर अमल करें-बच्चू कडू

80 फीसदी विधायक-सांसदों को पेंशन की जरुरत नहीं

* सरकारी पेंशन नहीं मिलने सरकार को कडू पत्र भेजेंगे
अमरावती/दि.16– सांसद-विधायकों को लाख रुपए पेंशन दी जाती है. हमारी पेंशन हजारों में है, ऐसी परिस्थिति में पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों को लागू करने में क्या दिक्कत है? ऐसा सवाल सरकारी व अर्धसरकारी आंदोलनकर्ता कर्मचारी कर रहे हैं. सरकार की पेंशन मुझे भी नहीं चाहिए, मैं आज ही इस संदर्भ में सरकार को पत्र भेजूंगा, ऐसा कथन विधायक बच्चू कडू ने अमरावती में दिया. उन्होंने कहा कि, 80 प्रतिशत सांसद-विधायकों को पेंशन की जरुरत नहीं है. सरकार को समान न्याय नीति पर अमल करना चाहिए.
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सरकारी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेत सभी सरकारी कर्मचारियों ने मंगलवार 14 मार्च से बेमियादी हडताल शुरु की है. कर्मचारियों की इस मांग पर अन्य घटकों से विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही है. कर्मचारियों को वेतन काफी रहने से पेंशन की आवश्यकता नहीं है, ऐसी प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इस कारण सांसद-विधायकों को मिल रही पेंशन का मुद्दा भी उपस्थित किया जा रहा है. इसी क्रम में विधायक बच्चू कडू की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. कडू ने कहा कि, कुछ लोग ऐसा सवाल उठाते है कि सांसद-विधायकों को पेंशन है फिर हमें क्यों नहीं? इस बारे में मेरा उल्टा प्रश्न है कि, यदि सभी विधायक-सांसदों ने पेंशन लेने से इंकार कर दिया तो फिर सरकारी कर्मचारी भी पेंशन लेने से इंकार करेंगे. सभी जनप्रतिनिधियों ने यह निर्णय लेना चाहिए, ऐसा प्रश्न भी कडू ने इस समय उपस्थित किया.

Back to top button