बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टिग्रस्तों को सरकार मदद दें
विधायक उमेश यावलकर की विधानसभा में मांग

वरुड /दि.26– तहसील अंतर्गत लोणी व राजूरा बाजार क्षेत्र में किसानों को बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ था. उन्हें तत्काल सरकार मदद दें, ऐसी मांग विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने विधानसभा में की. उन्होंने किसानों को नुकसान भरपाई के लिए शासन द्वारा निधि मंजूर की गई थी. बची हुई निधि का वितरण रोक दिया गया. इस ओर सदन में ध्यानाकर्षित किया.
नवंबर-दिसंबर 2023 में हुई ओलावृष्टि की वजह से और अप्रैल 2024 में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से तहसील के संतरा व मोसंबी उत्पादन किसानों का बडा नुकसान हुआ था. 2 अगस्त 2024 को नुकसान भरपाई के लिए मदद निधि मंजूर की गई थी. इस निर्णय के अनुसार तहसील के अनेक किसानों ने प्रतिक्रिया पूर्ण की. किंतु उन्हें अब तक भी मदद राशि नहीं मिली. तहसील के किसान सालभर संतरा व मोसंबी का उत्पादन लेते है. दोनों ही सीजन में उत्पादन लेने वाले किसानों का नुकसान हुआ है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को तत्काल मदद दी जाये, ऐसी मांग विधानसभा में विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने की है. इस पर शासन द्वारा सहायता निधि दिये जाने का आश्वासन दिया गया.