अमरावती/दि.18– कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार बलवंत वानखडे ने जिले के किसानों की ज्वार की खरीदी नाफेड के जरिए करने की मांग उठाई. वे कलेक्टर सौरभ कटियार के नाम निवेदन लेकर आरडीसी भटकर से मिले. उनसे अनुरोध किया कि जिले में सिंचाई सुविधा वाले किसानों ने अच्छे दाम की आस में बडी मात्रा में ज्वार की पैदावार ली है. अब ज्वार को अपेक्षित रेट नहीं मिल रहा है. इसलिए नाफेड के जरिए किसानों की ज्वारी खरीदी जानी चाहिए. आरडीसी अनिल भटकर से उनकी चर्चा हुई. वानखडे ने इस ओर भी ध्यान दिलाया तो प्रशासन के पास जिले में ज्वार के रकबे और पैदावार का कोई आंकडा नहीं है.