अमरावती

सरकार सोयाबीन, कपास खरीदी करें

पूर्व सांसद अनंत गुढे की शासन से मांग

अमरावती/दि.18– किसानों के खेतमाल का भाव दुगना होगा, किसानों के खर्च का डेढ गुना गारंटी भाव अवश्य मिलेगा. ऐसी घोषणा करनेवाले हमारे प्रधानमंत्री कहा है. यह सवाल विदर्भ के किसानों का है.ऐसा पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा है.
प्राकृतिक स्थिति का सामना कर किसानों ने सोयाबीन बचाया. कपास और तुअर की फसल बचाने के लिए किसानों की दौडभाग शुरू है. इस साल बीज महंगे है. मजदूरी भी बहुत बढ गई है. किंतु भाव कम हो गए है.
पिछले साल 6 हजार रूपए क्विंटल बिकनेवाला सोयाबीन अब 4 हजार रूपए पर आ गया है. सरकार का गारंटी भाव 4200 रूपए है. किंतु सरकार सोयाबीन खरीदने को तैयार नहीं है. 4 क्विंटल सोयाबीन हो गया है. परंतु उत्पादन खर्च 1700 रूपए हो गया है. किंतु डेढ गुना भाव देनेवाली सरकार कहा छिपकर बैठी है? ऐसा सवाल अनंत गुढे ने उपस्थित किया.

केंद्र व राज्य सरकार सोयाबीन खरीदी शुरू करें अथवा सोयाबीन उत्पादक किसानों को 5 हजार रूपए की मदद करें. ऐसी मांग अनंत गुढे ने की है. अमरावती में 81 हजार किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. परंतु सर्वेक्षण बहुत कम हुआ. बारिश नियमित रूप से न होना, नकली बीजों के कारण 80 हजार हेक्टर में फसलों का नुकसान होने का अनुमान जिला प्रशासन ने निकाला है. इन्हें फसल बीमा कब मिलेगा. यह प्रशासन बताए. ऐसी मांग अनंत गुढे ने की है.

वैश्विक बाजार में फिलहाल कपास के भाव 50 से 60 हजार रूपए है. सरकी के भाव 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल है. इसका अर्थ कपास 6 से 7 हजार रूपए क्विंटल रहेगा. सरकार बाहर से आनवाले कपास के आवास पर प्रतिबंध लगाए. कपडा मिल का विचार न कर किसानों को सहयोग करें. ऐसी विनती भी शिवसेना के पूर्व विधायक अनंत गुढे ने की है.

Related Articles

Back to top button