अमरावती

सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम कम करें

रिपब्लिकन सेना की केंद्र सरकार से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढती किमतों के विरोध में रिपब्लिकन सेना ने केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया और तत्काल पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की किमतें कम कर किसानों व सर्वसामान्य जनता को राहत देने की मांग की. रिपब्लिकन सेना द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से किमतें कम करने की मांग की गई.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल, डीजल व घरेलू रसोई गैस की किमतें बढा दी गई है. जिसका सर्वसामान्य जनता पर असर हो रहा है. पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ खाद्य तेल व रसोई गैस की कीमतें भी बढा दी गई है जिससे सर्वसामान्य जनता का जीना दुभर हो चुका है. तत्काल बढायी हुई किमतें कम की जाए अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक दुधे, महानगर प्रमुख गोपाल ढिकेकर, उपजिला प्रमुख अरविंद नगराले, जिला सचिव विट्ठल तंतरपाले, जिला सचिव गजानन फुले, प्रकाश अंभोरे, संजय जिचकार, संगीता तायडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button